Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Controversy: 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' काे लेकर विवाद जारी, पंजाब में शनिवार को फिल्म के पोस्टर फूंकेंगे शिवसैनिक

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 09:58 PM (IST)

    Film Controversy क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है काे लेकर विवाद जारी है। शिवसैनिकाें ने लुधियाना पुलिस को फिल्माए गए दृश्याें के विरुद्ध एक सप्ताह पहले शिकायत दी थी लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं होने पर रोष जताया है।

    Hero Image
    पंजाब में फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' काे लेकर विवाद जारी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Film Controversy: पंजाब में फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' काे लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। शिव सैनिक शनिवार काे राज्य भर में फिल्म के पाेस्टर फूंकेंगे। यह फैसला लुधियाना के सर्किट हाउस में हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। इस दाैरान हिन्दू नेता रितेश राजा मनचंदा व मोहित अवस्थी शिव सेना (बाल ठाकरे) में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसवार्ता में योगराज शर्मा ने कहा कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब प्रदेश इकाई सभी जिलों एवं शहरों में जोरदार विस्तार हो रहा है। वहीं बीते दिनों पार्टी नेताओं की ओर से लुधियाना पुलिस को फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' में फिल्माए गए दृश्य के विरुद्ध एक सप्ताह बीत जाने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर रोष जताया। पार्टी ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्म अभिनेता व अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज न हुआ तो पूरे पंजाब में शनिवार को शिव सैनिक पोस्टर फूंक कर प्रदर्शन करेंगे।

    योगराज शर्मा ने पुलिस प्रशासन को शिकायत सौंपे जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज न करने के मामले में अफसोस जताया। उन्हाेंने कहा कि पंजाब में सत्तापक्ष, विपक्ष व अन्य राजनीतिक दलों को केवल एक वर्ग की चिंता है व हिन्दू समाज को सरेआम अनदेखा किया जा रहा है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-Punjab Bride Scam: ससुराल वालों के 24 लाख रुपये खर्च करवा कनाडा पहुंची दुल्हन, अब पति को बुलाने से इन्कार

    ये रहे माैजूद

    इस अवसर पर जिला अमृतसर देहाती प्रधान बलविंदर सिंह, जिला लुधियाना प्रमुख रजिंदर भटिया,जिला उप प्रमुख राकेश देम, सिटी प्रधान बसंत भोला,देहाती प्रभारी आर.के भाटिया, देहाती अध्यक्ष शिवा शर्मा,व्यापार विंग प्रमुख विशाल बांसल,उप प्रमुख योगेश बांसल,युवा विंग प्रभारी कुणाल सूद,भवानी सेना से पूनम वर्मा व महासचिव दविंदर वर्मा आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-Punjab Roadways Strike: पंजाब में कल फिर बसाें का चक्का जाम, PRTC व रोडवेज मुलाजिम करेंगे 2 घंटे हड़ताल