Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना की इंदिरा कॉलोनी में चार महीने से सीवरेज जाम, सड़कों पर भरा गंदा पानी; कहां सोया प्रशासन?

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 09:17 PM (IST)

    लुधियाना के राहों रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में पिछले चार महीने से सीवरेज जाम की समस्या है। सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने विधायक और पार्षद से शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। एसडीओ अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है पर वे जल्द ही समस्या का हल करवाएंगे।

    Hero Image
    चार माह से सीवरेज जाम, सड़क पर गंदा पानी भरा

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर के राहो रोड स्थित इंदिरा कालोनी के वासी बीते चार माह से सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां की सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी जमा हो चुका है। इस मामले की शिकायत लोग विधायक से लेकर इलाका पार्षद के पास कई बार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंदे पानी के चलते इस एरिया में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी निशांत सोनी ने बताया कि लगातार चार महीने से यहां की सड़क पर गंदा पानी जमा है। यहां की सीवरेज लाइन जाम होने के कारण सीवरेज मैनहोल से गंदा पानी बाहर निकलकर सड़कों पर जमा हो रहा है।

    उनकी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गलियों में भरे गंदे पानी से बच्चों का निकलना दूभर हो चुका है। ऐसी गंदगी में रहना आम लोगों के लिए दुर्लभ है। इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर यही हालत बनी रहे तो इस एरिया में कोई बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।

    कोई शिकायत नहीं मिली : एसडीओ उधर इस मामले पर एसडीओ अमृतपाल सिंह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, वह जल्द ही इस समस्या का हल करवाएंगे। सीवरेज लाइन को साफ कर लोगों को राहत दी जाएगी।