लुधियाना में अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा, 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस; खुफिया एजेंसियों से मिली इनपुट
लुधियाना में खुफिया जानकारी मिलने के बाद हाईवे और पुलों के पास थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस चौकियों पर सुरक्षा वाहन तैनात किए गए हैं और थानों को नेट से ढका गया है। धमकी भरी ईमेल के बाद सुरक्षा कड़ी की गई है पुलों पर कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद हाईवे और पुलों के पास स्थित थानों और पुलिस अधिकारियों के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलों के निकट स्थित थानों और हाईवे पर बनी पुलिस चौकियों के बाहर सुरक्षा के लिए एक-एक पुलिस वाहन तैनात किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, कई स्थानों पर नेट लगाकर थानों को कवर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के एक जिले में धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई थी और खुफिया एजेंसियों को भी इनपुट मिले थे, जिसके चलते सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं।
कई पुलों पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं और विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इनपुट होने या न होने की जानकारी नहीं है, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बैरिकेड्स के बीच में खड़ी गाड़ियां, पुलों पर लगाया नेट
हाईवे और पुलों के पास स्थित पुलिस थानों, चौकियों और बड़े दफ्तरों की सुरक्षा को पूरी तरह से प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत सड़क किनारे जहां से थाना, चौकी या ऑफिस नजर आता है, वहां बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
इसके बाद उनके बीच में पुलिस की गाड़ी खड़ी की गई है। इसके साथ ही पुल के किनारे पर नेट लगाया गया है, ताकि कोई वस्तु दूसरी तरफ फेंकी न जा सके। थानों की सुरक्षा के लिए पुलिस की गाड़ियां 24 घंटे तैनात की गई हैं। इसके अलावा, पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।
इन जगहों पर बढ़ाई गई है सुरक्षा
पुलिस ने 17 से अधिक लोकेशन पर सुरक्षा इंतजाम को कड़ा किया है। इसमें जगराओं पुल, भारत नगर चौक के पास स्थित पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल की बिल्डिंग, डीआइजी ऑफिस, सर्किट हाउस, फिरोजपुर रोड एलिवेटेड पुल शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, थानों में लाडोवाल, सलेम टाबरी, डिवीजन नंबर-6, साहनेवाल, डेहलों, डिवीजन नंबर-3, जमालपुर, कूमकलां, मोती नगर, मेहरबान, चौकी रघुनाथ एंकलेव, चौकी एल्डीको और कई चौकियां शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।