Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को लेकर भागा शिक्षक, खोजने में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:12 AM (IST)

    लुधियाना के जगराओं में एक कराटे शिक्षक पर दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगा है। सिधवांबेट पुलिस थाने में अध्यापक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की की माँ ने शिकायत दर्ज कराई कि कराटे सिखाने वाला अध्यापक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सरकारी स्कूल का कराटे ट्रेनर नाबालिगा को भगा ले गया। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। जगराओं-सिधवांबेट के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कराटे की ट्रेनिंग देने वाला अध्यापक दसवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी को लेकर फरार हो गया। इसके संबंध में अध्यापक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई राजविंदर पाल सिंह ने बताया की लडक़ी की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी लडक़ी दसवीं कक्षा की छात्रा है और 29 जून की रात को हम जब हम सभी सोए हुए थे तो सुबह हमारी लडक़ी घर पर नहीं थी।

    जिसकी हमने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। अब हमें पता चला है कि उनकी लडक़ी को स्कूल में कराटे सीखाने वाला अध्यापक गुरप्रीत सिंह शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है। लडक़ी की मां की शिकायत पर गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।