Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआइ ने खोले ग्राहक सेवा केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 02:01 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की ओर से लोगों की सुविधाओं के लिए जगह जगह ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं।

    एसबीआइ ने खोले ग्राहक सेवा केंद्र

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : देश को डिजिटल बनाने का सपना पूरा करने और कोरोना काल में बैंकिग सुविधाओं में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की ओर से लोगों की सुविधाओं के लिए जगह जगह ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों में लोगों को बहुत कम डॉक्युमेंट्स के साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत निशुल्क खाता खोलने के साथ साथ बहुत कम प्रीमियम में जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और अटल पेंशन योजना जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं भी प्राथमिकता पर उपलब्ध होंगी। सेवा केंद्र में खाता खुलवाने के बाद हर ग्राहक 20,000 तक का लेन देन बिना किसी खर्चे से करने की सुविधा होगी। बैंकिग सेवाएं शाम चार बजे के बाद बंद हो जाती हैं, लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र में सात बजे तक सुविधाएं मिलेंगी। लुधियाना के निर्मल पैलेस के न•ादीक डाबा रोड पर, ग्यासपुर 33 फुटा रोड और शिमलापुरी नहर के पास गिल रोड में सेव सोलुशन कंपनी की तरफ से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं, जहां प्रवेश गर्ग, हरविदर कौर और रविदरदीप कौर बैंक की सेवाएं मुहैया करवाएंगे। डाबा रोड पर खुले ग्राहक सेवा केंद्र का ग्यासपुर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक बलविदर सिंह, 33 फुटा रोड पर सेव सोलुशन कंपनी के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह धालीवाल और शिमलापुरी में एडवोकेट सुदागर सिंह गालिब ने रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर सेव सोलुशन कंपनी के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह धालीवाल, ग्यासपुर ब्रांच प्रबंधक बलविदर सिंह, प्रवेश गर्ग, सुरिदर राय, एडवोकेट सुदागर सिंह गालिब और इंदरजीत सिंह शान मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें