सरस मेला कल से, 15 राज्यों से पहुंचेंगे शिल्पकार
जागरण संवाददाता, लुधियाना: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पांच अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सरस मेले क
जागरण संवाददाता, लुधियाना: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पांच अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में 15 राज्यों के सैकड़ों कास्तकार व शिल्पकार हिस्सा लेंगे। मेले की तैयारियों का रिव्यू करने के लिए एडीसी डेवलपमेंट कम नोडल अफसर सरस मेला सुरभि मलिक ने अलग-अलग विभागों के अफसरों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद एडीसी सुरभि मलिक ने बताया कि मेले में शिल्पकार व कास्तकार अपने हाथों से बनी चीजों की प्रदर्शनी लगाएंगे और लोग उन चीजों को खरीद सकेंगे। यही नहीं अलग अलग राज्यों के कलाकार अपने राज्यों की सभ्यता व विरासती रंग भी पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरों व गांवों के कलाकार भी इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।
220 स्टॉल लगेंगे
मेले में 220 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिनमें लोग अपने हाथों से तैयार किए सामान को बेच सकेंगे। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुपों को उत्साहित करने के लिए मेले में मुफ्त स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे। 25 दुकानें अलग-अलग राज्यों के खाने की होंगी।
--------
रोजाना लड़कियों का होगा सम्मान
मेले में प्रतिदिन 25 लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। सुरभि मलिक ने बताया कि रोजना उत्कृष्ट काम करने वाली एक लड़की को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। बाकी लड़कियों को गेस्ट ऑफ ऑनर का दर्जा दिया जाएगा।
---------
अलग अलग राज्यों की संस्कृति का होगा दर्शन
मेला सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक लगाया जाएगा। रोजना सुबह के समय व शाम को छह बजे से आठ बजे तक सभ्याचारक कार्यक्रम होंगे। मेले में प्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल, रणजीत बावा, जोरा रंधावा के अलावा अलग-अलग स्कूलों व कॉलेजों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस दौरान लोग महाराष्ट्र का गुपगुडू व संभलपुरी, आसाम का बीहू व बगरुंबा, गुजरात का रखवा व सीधी धमाल समेत कई राज्यों के लोकनृत्य देख सकेंगे।
--------
स्टूडेंट्स के लिये फ्री, बाकी 10 रुपये में करें एंट्री
मलिक ने बताया कि मेले में एंट्री के लिए 10 रुपये फीस निर्धारित की गई है। जो विद्यार्थी अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में आएंगे उनकी एंट्री फ्री होगी।
11 को महिलाओं की एंट्री फ्री
11 अक्तूबर को लड़कियों व महिलाओं की एंट्री भी फ्री रहेगी। इसके अलावा मुख्य अतिथि बनायी जाने वाली लड़की व उसके परिजनों की एंट्री भी फ्री रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।