शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण को करेंगे 56 भोग अर्पित : बिट्टू गुंबर
श्री सनातन धर्म महोत्सव कमेटी की ओर से 92वीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 17 अगस्त को चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा की अध्यक्षता में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है।

संस, लुधियाना : श्री सनातन धर्म महोत्सव कमेटी की ओर से 92वीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 17 अगस्त को चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा की अध्यक्षता में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर शहर की सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इस कड़ी के तहत शिव वेलफेयर सोसायटी के बिट्टू गुंबर, सनातन धर्म मंदिर न्यू माडल टाउन के किशोरी लाल बहल, सनातन धर्म मंदिर विशाल नगर के प्रदीप खन्ना, श्री कृष्ण मंदिर शास्त्री नगर, शिव पूरी टूटियां वाला मंदिर, सहयोग भजन मंडली, श्री दुर्गा सेवक संघ आदि के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए गए। निमंत्रण पत्र लेते हुए बिट्टू गुंबर ने कहा कि शिव वेलफेयर सोसायटी की ओर से शोभायात्रा का स्वागत खाने पीने के स्टाल लगा कर किया जाएगा। वही 108 ज्योतियों से भगवान श्री कृष्ण की आरती कर उनको छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इस मौके पर महासचिव अश्वनी चोपड़ा ने कहा कि ये शोभायात्रा दरेसी से आरंभ होकर माता रानी चौक, घंटा घर चौक, गिरजाघर चौक, चौड़ा बाजार, चौड़ी सड़क से होती हुई हरिदेव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। इस मौके पर प्रधान कुलभूषण मलिक, महासचिव अश्वनी चोपड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान भारत मलिक, वाइस चेयरमैन यशपाल पराशर, आरडी खन्ना, सुरेश राजा धीर, कोषाध्यक्ष कमल बस्सी, चीफ एडवाइजर दिनेश मरवाहा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।