Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत रामानंद को बरसी पर किया याद

    सतगुरु रविदास धर्म समाज सरधस पंजाब द्वारा श्री 108 संत रामानंद जी के 13वीं बरसी के मौके पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डा. आंबेडकर भवन में श्रद्धापूर्वक कराया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    संत रामानंद को बरसी पर किया याद

    संस, लुधियाना : सतगुरु रविदास धर्म समाज सरधस पंजाब द्वारा श्री 108 संत रामानंद जी के 13वीं बरसी के मौके पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डा. आंबेडकर भवन में श्रद्धापूर्वक कराया गया। इस अवसर पर पंजाब व हरियाणा से आए संत गुरपदीप गिरि, संत कुलवंत राम, संत महेंद्रपाल, संत लेख राज डेरा बलां, संत निर्मल दास, संत शीतल दास, संत सतनाम दास, संत बीबी मीना देवी, संत बीबी कृष्णा देवी, संत मिलखा सिंह आदि ने एकत्रित होकर संत रामानंद महाराज को याद करते हुए श्रद्धासुमन भेंट किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत गुरदीप गिरि ने प्रवचन के दौरान कहा कि संत रामानंद उच्च कोटि के संत थे। संत रामानंद ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने कहा कि अमर शहीद संत रामानंद की शहादत को हर समय उनको याद करता रहेगा। श्री गुरु रविदास दरबार बेरगामो इटली, सरधस ने तेलो राम, राजेंद्र कुमार, बलकार सिंह व विजय कुमार के परिवारों को एक-एक लाख रुपये के चेक देकर सम्मानित किया। कीर्तनी जत्थे हरि जस ने गायन से भाव विभोर किया। आनंद किशोर ने आए संतजनों व गणमान्यों का धन्यवाद किया। निश्शुल्क चैकअप कैंप भी लगाया गया।

    इस अवसर पर मलकीत जनागल, पार्षद हंसराज, चेयरमैन सोमनाथ हीर, अध्यक्ष आनंद किशोर, महासचिव परमजीत, कोषाध्यक्ष रमेश संधू, सचिव बलविदर,बिटटा, जसबीर सिंह बाली, विजय कुमार, भूपेंद्र काकू, गुरप्रीत लाली, हरजिदर सुजातवाल, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, मनीष, अनिल कुमार, कपिल कुमार, गोल्डी कटारिया, सर्बजीत साबी, चन्नी कलेर, प्रदीप कजला, अमरजीत स्टीफन, प्रदीप, राजू, दविदर जस्सी, सुखदेव भटोए, महेंद्रपाल, सतनाम सांपला, तेजेंद्र तंदी, शमशेर, खुशी राम स्टीफन, बलविदर, सन्नी, बावा, लाखा, राजीव आदि शामिल थे।