Move to Jagran APP

Sagrur Bypoll Result: भाजपा, कांग्रेस, शिअद (ब) समेत 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, आप के हक में रहे कर्मचारी

संगरूर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे कुल 16 प्रत्याशियों में से कांग्रेस भाजपा व अकाली दल (ब) समेत 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। ये प्रत्याशी आवश्यक 118471 मत नहीं प्राप्त कर सके।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 04:57 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 04:57 PM (IST)
Sagrur Bypoll Result:  भाजपा, कांग्रेस, शिअद (ब) समेत 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, आप के हक में रहे कर्मचारी
संगरूर उपचुनाव में सिक्योरिटी डिपोजिट बचाने को 1,18,471 वोट चाहिए थे। 14 प्रत्याशी ये आंकड़ा नहीं जुटा सके। सांकेतिक चित्र।

मनदीप कुमार, संगरूर। लोकसभा क्षेत्र संगरूर के उपचुनाव में कांटे की टक्कर के बीच शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह को 5822 वोट के अंतर से मात देकर जीत हासिल की है। चुनाव मैदान में उतरे कुल 16 प्रत्याशियों में से कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल (ब) समेत 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। उपचुनाव दौरान 7.10 लाख वोटरों ने मतदान किया था। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को करीब 1 लाख 18 हजार 471 वोट की जरूरत थी, जबकि 14 प्रत्याशी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

loksabha election banner

भाजपा के केवल सिंह ढिल्लो को 66 हजार 298 वोट, कांग्रेस के दलबीर सिंह गोल्डी 49 हजार 668, शिअद-बसपा उम्मीदवार कमलदीप कौर को मात्र 44428 वोट ही मिल पाए, जिसके चलते उनकी जमानत जब्त हो गई।

इनके अतिरिक्त अपना एकता पार्टी के हसन मोहम्मद ने 1834, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) के जगमोहन सिंह को 1058, आजाद अजय कुमार 386, अमनदीप कौर 672, शक्ति कुमार गुप्ता 962, सुनैना को 1383, कुलवीर सिंह को 3014, गगनदीप सिंह को 2385, जगपाल सिंह को 2685, पप्पू सिंह को 1411, रत्न लाल सिंगला को 1715 वोट ही मिले। वहीं 2465लोगों ने सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया। नौ प्रत्याशी नोटा से भी नीचे रहे।

आप के हक में रहे पोस्टल वोटिंग करने वाले मुलाजिम

लोकसभा हलका संगरूर के वोटरों ने बेशक शिअद (अ) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान पर भरोसा जताया, लेकिन पोस्टल बैलट पेपर के जरिये मतदान करने वाले मुलाजिमों का भरोसा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह पर अधिक रहा। आप के गुरमेल सिंह को जहां 504 वोट दिए, वहीं सिमरनजीत सिंह मान को मात्र 256 मुलाजिमों के वोट ही मिल पाए।

शिअद-बसपा की उम्मीदवार कमलदीप कौर को 105 वोट, भाजपा के केवल सिंह ढिल्लो को 127, कांग्रेस के दलबीर सिंह ढिल्लो को 142 मुलाजिमों ने वोट दिए। हसन मोहम्मद को आठ, जगमोहन सिंह को चार, अजय कुमार को दो, अमनदीप कौर उप्पल को पांच, शक्ति कुमार गुप्ता को दो, सुनैना को सात, कुलवीर सिंह को नौ, गगनदीप सिंह को पंद्रह, जगपाल सिंह को छह, पप्पू कुमार को छह, रत्न लाल सिंगला को दो व छह ने नोटा को अपनी वोट दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.