चंदर नगर बड़ी पुलि के पास धंसी सड़क, कई फुट गहरा गड्ढा बना
बुड्ढा दरिया के पास लगती रोड पर सड़क धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जासं, लुधियाना: बुड्ढा दरिया के पास लगती रोड पर सड़क धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सुबह चंदर नगर स्थित बड़ी पुली के पास अचानक सड़क धंसने से कई फुट गहरा गड्डा बन गया। समय रहते लोगों ने इस देख लिए गड्ढे के आसपास बैरिकेट लगा दिया है। निगम अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई, मौके देखने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को गड्ढा भरने की बात कही है।
गौरतलब है कि बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए सरकार 650 करोड़ की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत बुड्ढा दरिया के आसपास एरिया का सीवरेज पानी एसटीपी तक ले जाने के लिए राइजिग लाइन को डाला जा रहा है। हैबोवाल एरिया में भी बुड्ढा दरिया के साथ लाइन को डालने का काम चल रहा है। लाइन डालने के बाद फिलहाल इससे मिट्टी से बंद किया जा रहा है। बरसात के चलते मिट्टी दबने से सड़क धंसना शुरू हो चुकी है। 10 जुलाई को भी सड़क धंसने से कई वाहन फंस गए थे। रविवार की सुबह चंदर नगर बड़ी पुली के पास सड़क धंस गई है। इस मामले में एसडीओ बलजीत सिंह ने बताया कि सड़क धंस रही है क्योंकि अभी मिट्टी डाली गई है। बरसात के चलते अभी सड़क बनाने का काम नहीं हो पा रहा है। हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है जहां भी सड़क धंसे उसे तुरंत ठीक किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।