लुधियाना के बुड्ढा दरिया काे प्रदूषण से निजात दिलाएगा RSS, 25 पार्क संवारने का उठाया बीड़ा
बुड्ढा दरिया के किनारे पौधे लगाए जाने हैं और सुंदरीकरण किया जाना है। दरिया के किनारे दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट डेवलप की जानी है। इसके लिए शहर की अलग अलग संस्थाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब संघ की हरियावल पंजाब मुहिम भीदरिया को संवारने के लिए आगे आई है।
लुधियाना, [राजेश भट्ट]। बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ी भूमिका निभाएगा। इसकाे लेकर जल्द ही रणनीति तैयार कर ली जाएगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने नगर निगम समेत तमाम विभागों के अफसरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सरकार दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 650 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है। प्रोजेक्ट के वर्क आर्डर जारी हो गए और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ग्राउंड सव्रे भी शुरू कर दिया।
बुड्ढा दरिया के किनारे पौधे लगाए जाने हैं और सुंदरीकरण किया जाना है। दरिया के किनारे दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट डेवलप की जानी है। इसके लिए शहर की अलग अलग संस्थाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हरियावल पंजाब मुहिम भी बुड्ढा दरिया को संवारने के लिए आगे आई है। हरिवाल पंजाब मुहिम ने दरिया के किनारे 25 पार्क अडाप्ट करने का फैसला किया है और नगर निगम को इसके लिए आवेदन दे दिया है।
सोमवार को एफएंडसीसी बैठक में प्रस्ताव पर होगी चर्चा
हरियावल मुहिम के आवेदन के बाद मेयर बलकार सिंह ने 25 पार्क उन्हें सौंपने का प्रस्ताव अब एफएंडसीसी के एजेंडे में शामिल किया है। सोमवार को एफएंडसीसी की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पास होने के बाद 25 पार्क हरियावाल मुहिम को सौंप दिए जाएंगे। उसके बाद हरियावल मुहिम पार्को को विकसित करेगी और वहां पर पौधे लगाने से लेकर उनकी देखभाल तक करेगी।
पंजाब में हरियावल मुहिम चला रहा आरएसएस
हरियावल मुहिम के तहत आरएसएस इस समय पूरे सूबे में पौधे लगाने से लेकर वातावरण को पालीथिन मुक्त बनाने का अभियान चला रहा है। इसी मुहिम के तहत पंजाब में आरएसएस अब तक सात लाख से ज्यादा पौधे लगा चुका है। हरियावल पंजाब के प्रमुख रामगोपाल का कहना है कि पंजाब ही नहीं पूरे देश में पर्यावरण बचाने की गतिविधि संघ की तरफ से चलाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।