Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Safety: चालकाें ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने की ली शपथ, लुधियाना देहात ट्रैफिक पुलिस ने लगाया सेमिनार

    Road Safety देहात में हर साल हादसाें की तादाद लगातार बढ़ रही है। इसकाे लेकर देहात पुलिस ने गुरु नानक टैक्सी स्टैंड दाखा में सेमिनार लगाया। ड्राइवरों को संबोधित करते हुए एएसआइ ने कहा कि सभी को गाड़ियों के दस्तावेज पूरे रखने चाहिए।

    By Harvinder Singh Edited By: Vipin KumarUpdated: Tue, 29 Nov 2022 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    Road Safety: लुधियाना देहात के ट्रैफिक विंग के एजुकेशन सेल ने लगाया सेमिनार। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। Road Safety: नशा करके गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति और ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले लोग अक्सर अपनी जिंदगी तो दाव पर लगाते ही है लेकिन दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा बनते हैं। इसलिए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कभी भी नशा करके गाड़ी नहीं चलाए और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संदेश पुलिस जिला लुधियाना देहात के ट्रैफिक विंग के एजुकेशन सेल प्रभारी एएसआइ हरपाल सिंह ने गुरु नानक टैक्सी स्टैंड दाखा पर लगाए गए सेमिनार में ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने सभी को गाड़ियों के दस्तावेज पूरे रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके टैक्सी स्टैंड के प्रधान परमिंदर सिंह ने आश्वासन दिलाया कि और उनके सभी साथी हमेशा ट्रैफिक नियमों की पालना करते हैं और करते रहेंगे। इस अवसर पर एएसआइ परमजीत सिंह के अलावा गुरु नानक टैक्सी स्टैंड के सभी सदस्य मौजूद रहे।

    सोहियां सरकारी स्कूल में ट्रैफिक नियमों की पालना संबंधी सेमिनार

    जगराओं। ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए पुलिस जिला लुधियाना देहात के ट्रैफिक एजुकेशन सेल के प्रभारी एएसआइ हरपाल सिंह द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव सोहियां में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक से संबंधित चिन्हों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सड़क पर कोई भी वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित किया और उनके परिजनों को भी निवेदन किया कि वह 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें।

    उन्होंने स्कूल के बच्चों को हमेशा सड़क करास करते समय दोनों तरफ से आने वाले वहीकलों का ध्यान रखने के लिए कहा ताकि वह सुरक्षा के साथ सड़क करास कर सकें। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मीनू गुप्ता ने पुलिस जिला लुधियाना देहात के अधिकारियों का इस विशेष सेमिनार के लिए धन्यवाद किया।