लुधियाना: बेटी की शादी तय कर लौट रही मां की हादसे मौत, बेटा घायल, घर में चल रही थी विवाह की तैयारी
खन्ना में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। मृतका प्रवीण, लुधियाना की निवासी थीं। वह अपनी बेटी की शादी के ...और पढ़ें
-1765823325904.webp)
लुधियाना: बेटी की शादी तय कर लौट रही मां की हादसे मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, खन्ना। खन्ना में जीटी रोड पर सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। मृतका की पहचान प्रवीण (50) निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
प्रवीण पांच बच्चों की मां थीं और उनकी बेटी की शादी मार्च महीने में तय हो चुकी थी। शादी से संबंधित बातचीत के लिए प्रवीण अपने बेटे के साथ पटियाला गई थीं, जहां उनकी बेटी का रिश्ता तय हुआ था। वहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मां-बेटा बाइक पर लुधियाना लौट रहे थे।
जब वे खन्ना के जीटी रोड पर भट्टियां इलाके के पास पहुंचे, तभी अचानक उनकी बाइक फिसल गई। संतुलन बिगड़ने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे के दौरान प्रवीण का सिर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनका बेटा भी इस दुर्घटना में घायल हुआ।
राहगीरों ने तुरंत सहायता की और दोनों को सरकारी अस्पताल खन्ना पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्रवीण ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। बेटे की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मां की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में बेटी की शादी की तैयारियां होनी थीं, वहां अब मातम छा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।