Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Vegetable Price: आम आदमी की थाली का बिगड़ा बजट, मौसम की मार से सब्जियों के दाम में उछाल; फल भी पहुंच से हुए बाहर

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 01:07 PM (IST)

    Punjab Vegetable Price मौसम की मार की वजह से आम आदमी की थाली का भी बजट गड़बड़ा गया है। सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं फल भी अब पहुंच से दूर हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से सब्जियों को नुकसान हुआ है। महंगाई की वजह से बाजारों में भी सप्‍लाई कम हो गई है। अधिकतर ग्राहक दाम पूछने के बाद ही आगे बढ़ जाते हैं।

    Hero Image
    सब्जियों पर भी दिख रहा मौसम का असर

    देसराज शर्मा, अहमदगढ़ (लुधियाना)। सब्जी काश्तकारों पर मौसम की मार पड़ने से आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। इससे पहले जहां भीषण गर्मी ने किसानों को मुसीबत में डाल रखा था, तो अब विगत दिनों हुई भारी बारिश ने खेतों में सब्जी का नुकसान कर दिया है। इससे सप्लाई कम होने से बाजार में महंगाई बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान छू रहे फलों और सब्जियों के दाम

    सब्जी मंडियों में फलों व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसे लेने से हर कोई कतरा रहा है। स्थानीय रायकोट वाले बस स्टैंड समक्ष सब्जी विक्रेता सुरेश ने बताया कि मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है, जिससे कीमत में अचानक उछाल आ गया है, परन्तु ग्राहकों की गिनती भी कम हो गई है। हर कोई सस्ती सब्जियों को पहल दे रहा है।

    आम आदमी का गड़बड़ाया बजट

    अधिकतर ग्राहक दाम पूछने के बाद ही आगे बढ़ जाते हैं। उसने बताया कि फसल चौपट होने से जहां काश्तकारों को आर्थिक तौर पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की थाली का बजट भी गड़बड़ा गया है। बारिश का आलम यह है कि खेतों में पानी भरने के कारण पचास फीसद तक सब्जी डूब चुकी है। सब्जियों के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाबी गायिका के परिवार के लिए संकटमोचक बने Akshay Kumar, दिखा दी ऐसी दरियादिली की चारों ओर हो रही तारीफ

    सब्जियों के बढ़े दाम

    घीया व लौकी 80 से 100 रुपये प्रति किलो, टमाटर 75 रुपये, शिमला मिर्च 120 रुपये, मटर 250 रूपये, मशरूम का पैकेट 50 रूपये, धनिया 400 रूपये, गोभी 80 रुपये, टिंडो 70 रुपये, नींबू व हरी मिर्च 140 रुपये, प्याज 50 रुपये, आलू 40 रुपये किलो बिक रहा है।

    फल के दाम भी नहीं कम

    फलों की बात की जाए तो फल के दाम भी कुछ कम नहीं हैं। इनमें पपीता 80 रुपये किलो, खरबूजा 50 रुपये किलो, सेब 240 रुपये किलो, अनार 100 रुपये किलो, आड़ू 80 रुपये किलो, जामुन 40 रुपये किलो, केला 30 रुपये किलो, अमरूद 120 रुपये किलो, आम 60 रुपये किलो, लीची 150 रुपये किलो है। 

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्रिकेटर अर्शदीप का जबरदस्त स्वागत, बोले- 'अब घर जाकर मां के हाथों की बनी रोटी खानी है'