Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway News: लुधियाना स्टेशन में दोगुने रेट पर मिल रहा ट्रेनों का आरक्षित टिकट, बसाें में सफर करने काे यात्री मजबूर

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 05:29 PM (IST)

    Indian Railway Newsयात्रियाें का कहना है कि ट्रेन का वह सबसे पहले ट्रेन में सफर कर घर जाना चाहते हैं। लेकिन ट्रेन का टिकट खरीदना आसान नहीं रह गया जिसके चलते लोग मजबूरी में बस से सफर कर रहे है।

    Hero Image
    ट्रेनों में आरक्षित टिकट पाने के लिए यात्री लुधियाना स्टेशन पर धक्के खाने काे मजबूर। (जागरण)

    लुधियाना, [डीएल डॉन]। Indian Railway News: ट्रेनों में आरक्षित टिकट पाने के लिए यात्री लुधियाना स्टेशन पर धक्के खाने काे मजबूर है। ट्रेनों में नो रूम होने से आरक्षित टिकट मिलना आसान नहीं है। लोग रिजर्व टिकट पाने के लिए धन बल का इस्तेमाल करने में जुटे हैं। रूटीन का  रिजर्व टिकट हो या तत्काल टिकट लोग किसी भी कीमत पर लेने को तैयार हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र से बार-बार लौटने के बाद लोग दोगुना रेट पर भी आरक्षित टिकट खरीदने को मजबूर हाे रहे हैं।      

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से ज्यादा टिकट रेट होने पर भी लोग कर रहे हैं बस से सफर 

    यात्रियाें का कहना है कि ट्रेन का वह सबसे पहले ट्रेन में सफर कर घर जाना चाहते हैं। लेकिन ट्रेन का टिकट खरीदना आसान नहीं रह गया जिसके चलते लोग मजबूरी में बस से सफर कर रहे  है। ट्रेन के मुकाबले दोगुना रेट भी बस की टिकट से कम पड़ता है जिससे लोग ट्रेन टिकट खरीद रहे है।

    तत्काल टिकट को लेकर पूरी रात इंतजार        

    दर्जनों लोग तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र पर रात्रि में कड़ाके ठंड की परवाह किए बगैर कंबल लेकर ठहरते है। हालांकि पूरी रात इंतजार के बाद सुबह 8:00 बजे नंबर लगता है। इसके बाद 11:00 बजे टिकट बुक होती है। टिकट बुकिंग में दो-चार लोगों का ही तत्काल टिकट निकल पाता है बाकी लोग निराश लौट जाते हैं। कई लोग दो-चार दिन चक्कर काटने के बाद थक जाते हैं तो फिर तीन गुना रेट पर बस की टिकट खरीद कर सफर पर जाने को तैयार हो जाते हैं। लुधियाना से आधा दर्जन बस यूपी, बिहार और बंगाल के लिए रोजाना चलती है। इन बसों में स्लीपर क्लास का 3000 रुपये और सीट के लिए 2000 रुपये की टिकट लेकर लोग सफर कर रहे हैं। यात्री विमल पांडे ने कहा कि ट्रेनों का आवागमन कम होने से वह लोग मजबूरी में बस में सफर कर रहे हैं।   

    ट्रेनों का परिचालन कम हो रहा                                          

    रिजर्वेशन टिकट को लेकर परेशानी के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल की ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरती शर्मा ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन कम हो रहा है, जिसके चलते समस्या हाे रही है। शर्मा ने कहा कि सभी ट्रेनों के परिचालन के बाद यात्रियों की मुश्किल कम हो जाएगी। 

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें