Punjab Politics: रवनीत बिट्टू ने सिमरजीत सिंह मान के छूए पैर, बोले- हमारी यारी पक्की
लुधियाना में भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह मान से आशीर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने के दौरान लघु सचिवालय में हुई इस मुलाकात में बिट्टू ने मान के पैर छुए और गले लगाया। बिट्टू ने मान को अपनी बात पर अडिग रहने वाला नेता बताया वहीं मान ने बिट्टू को अपना पुराना मित्र बताया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्टेट कैबिनेट मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरजीत सिंह मान से आशीर्वाद लिया है। वह दोनों यहां लघु सचिवालय में मिले थे। रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता के नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए यहां आए थे और मान अपने प्रत्याशी गुरप्रीत गोली के नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए यहां पहुंचे हुए थे।
मान जैसे ही लघु सचिवालय की तरफ जा रहे थे तो बिट्टू वहां से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान ही दोनों एक दूसरे के सामने हुए। इस दौरान शिअद अमृतसर के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे और मान उनके बीच चल रहे थे। जैसे ही बिट्टू का ध्यान मान पर पड़ा तो वह मान समर्थकों के बीच चले गए और मान के पैरों को हाथ लगाए। दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया।
इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सिमरजीत सिंह मान अपनी बात पुख्ता तरीके से रखने वाले और अपने मुद्दों पर अड़े रहने वाले नेता हैं और हमेशा उनसे बच्चों की तरह प्यार मिलता रहा है। दूसरी तरफ सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि मेरी और बिट्टू की पक्की यारी है। हम सांसद में एक दूसरे के साथ मिलते रहे हैं।
बता दें कि आतंकवाद के काले दौर के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह पर युवाओं का कतलेआम करने के आरोप लगते रहे हैं और उनकी बम से हत्या कर दी गई थी।
सिमरजीत सिंह मान इसे उलट गर्मखियाली विचारधारा के साथ चलते रहे हैं और सरेआम बेअंत सिंह और कांग्रेस की आलोचना करते देखे जाते रहे हैं। रवनीत सिंह बिट्टू, दिवंगित मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोत्र हैं। इस कारण ही दोनों के बीच हुई बातचीत और बिट्टू का सिरमजीत मान के पांव हाथ लगाना चर्चा का विष्य बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।