लुधियाना में अपनी ही क्लासमेट के साथ किया दुष्कर्म, शादी का दिया था झांसा; आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
लुधियाना में एक युवती ने सुमित मिश्रा पर शादी का वादा करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दोनों स्कूल और कॉलेज के दिनों से दोस्त थे और इंटरनेट मीडिया के ज़रिये उनकी नज़दीकी बढ़ी। विवाद होने पर सुमित ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें परिवार को भेज दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले में साथ पढ़ने वाली युवती से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क बढ़ाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में थाना सिटी जगराओं में सुमित मिश्रा निवासी डिस्पोजल रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल के दिनों से आरोपित सुमित मिश्रा को जानती थी। दोनों ने साथ में स्कूल और बाद में कॉलेज भी किया। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई जो इंटरनेट मीडिया के जरिए और गहरी होती चली गई।
युवती का आरोप है कि सुमित ने शादी का वादा कर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपित ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके परिवार वालों को भेज दीं।
एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि आरोपित सुमित मिश्रा, जो एक निजी दुकान में कार्यरत है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।