Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में अपनी ही क्लासमेट के साथ किया दुष्कर्म, शादी का दिया था झांसा; आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    लुधियाना में एक युवती ने सुमित मिश्रा पर शादी का वादा करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दोनों स्कूल और कॉलेज के दिनों से दोस्त थे और इंटरनेट मीडिया के ज़रिये उनकी नज़दीकी बढ़ी। विवाद होने पर सुमित ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें परिवार को भेज दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले में साथ पढ़ने वाली युवती से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क बढ़ाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में थाना सिटी जगराओं में सुमित मिश्रा निवासी डिस्पोजल रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल के दिनों से आरोपित सुमित मिश्रा को जानती थी। दोनों ने साथ में स्कूल और बाद में कॉलेज भी किया। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई जो इंटरनेट मीडिया के जरिए और गहरी होती चली गई।

    युवती का आरोप है कि सुमित ने शादी का वादा कर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपित ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके परिवार वालों को भेज दीं।

    एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि आरोपित सुमित मिश्रा, जो एक निजी दुकान में कार्यरत है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।