Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कई शहराें में जाेरदार बारिश, माेगा में तेज आंधी से बिजली सप्लाई बंद, लुधियाना में दिन में छाया अंधेरा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 03:19 PM (IST)

    Weather Forecast Punjabः मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश दिन भर होने वाली है। यह पांचवा दिन है जब बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड एकाएक बढ़ गई है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार है।

    Hero Image
    Rain In Punjabः लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में जमा पानी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना/माेगा। Rain In Punjabः  एक साथ दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से पंजाब में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी बारिश जारी रही। कई जिलों में सुबह 3 बजे से बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी। हवा की रफ्तार करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही। यह पांचवा दिन है, जब बारिश हो रही है। वहीं मोगा में रात 11:00 बजे के बाद से तेज आंधी, मूसलाधार बारिश के बीच में बिजली सप्लाई रात से ही बंद है। इस समय तूफान जैसे हालात बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में दोपहर डेढ़ बजे काले बादल छा गए और अंधेरा हो गया। इस बीच जोरदार बिजली भी गरजी और तेज बारिश शुरू होने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि शुक्रवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह के समय बारिश थमी और बीच-बीच में आसमान साफ होता भी दिखा। थोड़े समय के लिए सूर्यदेवता ने भी दर्शन दिए, इसके बाद तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश होने व एकदम से अंधेरा छाने से सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गई।

    लुधियाना के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार

    वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार है। पंजाब के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश की वजह से हवा साफ हुई है। प्रदूषण कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि कल से बादल छंट जाएंगे और धूप खिलेगी।

    यह भी पढ़ें-सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नौ जनवरी तक खुली रहेगी सुधार विंडो, यहां ले पूरी जानकारी

    दस साल में सात जनवरी को कभी 10 एमएम बारिश नहीं हुई

    साल 2011 से लेकर 2021 के दौरान कभी भी सात जनवरी को 10 मिलीमीटर बारिश नहीं हुई है। डा. प्रभजोत कौर के अनुसार यह बारिश शहर के वातावरण के अलावा किसानों के लिए भी लाभदायक है। बारिश से शहर को स्माग से राहत मिल गई है। अब हवा की गुणवत्ता पहले से काफी अच्छी हो गई है। हल्की बारिश हो रही है इससे फसलों को सिंचाई की जरूरत नहीं है। बारिश और ठंड बढ़ने पर फसल की उपज भी बढ़ेगी। कोहरा नहीं पड़ने से फसलें सुरक्षित हैं। शनिवार को भी शहर में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। रविवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब में पकड़े गए शार्प शूटर गोगी सहित तीन बदमाश, हैंड ग्रेनेड भी बरामद