Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन, कबड्डी व हाकी की भी रहीं नेशनल प्लेयर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:00 PM (IST)

    मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का वीरवार सुबह निधन हो गया। कभी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर दलजीत कौर का राज था। उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 69 साल की दलजीत कौर लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

    Hero Image
    दलजीत कौर की फाइल फोटो। फोटो स्रोत- इंटरनेट मीडिया

    जेएनएन, जगराओं (लुधियाना)। पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर का वीरवार सुबह निधन हो गया। वह जगराओं के निकट स्थित गुरुसर सुधार में अपने भाई के घर पर थीं। पति के निधन के बाद दलजीत कौर 12 वर्षों से भाई के घर पर ही रह रही थी और लंबे समय से बीमार थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलजीत कौर के निधन की खबर से पंजाबी सिने जगत में शोक की लहर दौड़ गई। एक वक्त था जब दलजीत कौर का पंजाबी सिने जगत में राज था। दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जबकि पंजाबी में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया। दलजीत कौर ने अपने अभिनय करयर की शुरुआत पुणे फिल्म संस्थान से की थी। 

    कई सुपरहिट फिल्मों में किया था अभिनय

    मूलरूप से लुधियाना के ही गांव एतिआणा की रहने दलजीत कौर ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। उनकी अपनी कोई संतान नहीं। अभिनेत्री होने के साथ-साथ दलजीत कौर कबड्डी और हाकी की नेशनल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जन्मी दलजीत कौर ने अपने समय के पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार वरेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी।

    1976 में कला जगत में रखा था कदम

    दलजीत कौर ने 1976 में कला जगत में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म दाज थी। इसके अलावा उन्होंने पुत्त जट्टां दे, मामला गड़बड़ है, की बणु दुनिया दा, सरपंच और पटोला जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। दलजीत ने पंजाबी फिल्म सिंग वरसिज कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया था।

    पति हरमिंदर सिंह दिओल का एक सड़क हादसे में निधन होने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद वह बीमार रहने लगीं तो लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार में अपने भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास आ गई थीं।

    श्री राम कालेज से की थी ग्रेजुएशन

    दलजीत कौर ने दिल्ली के लेडी श्री राम कालेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल आफ फिल्म एंड ड्रामा पुणे से कला क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए डिप्लोमा किया था। दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था।

    यह भी पढ़ें-Punjab Air Pollution: आबाेहवा में सुधार के बाद प्रदूषण से मिली राहत, पराली जलाने के मामले हुए कम

    यह भी पढ़ें-PM Shri School: लुधियाना के 563 स्कूल किए गए शार्टलिस्ट, केंद्र सरकार देगी 60 प्रतिशत फंड