पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के साले ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Ludhiana News
मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें लेनदेन के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है।
लुधियाना, जेएनएन। पंजाबी फिल्मों के जाने-माने कॉमेडी कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला के साले ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अलोकदीप सिंह निवासी शास्त्री नगर, लुधियाना के तौर पर हुई है। मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें लेनदेन के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। सूचना मिलते ही थाना माडल टाऊन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अभी मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक अलोकदीप कारों की खरीद-फरोख्त का काम करता था। उनकी पत्नी सरकारी कॉलेज में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। वहीं उनका एक सात साल का बेटा भी है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर अलोकदीप के परिवार और जान-पहचान वालों पूछताछ कर रही है।
पैदा होते ही डॉक्टर के हाथों से गिरा बच्चा, मौत
मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल में जन्मा बच्चा डॉक्टर के हाथों से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। बच्चे के परिजन अपने साथियों के साथ अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अस्पताल के बाहर शोर होता देख भारी संख्या में लोग जमा हो गए। जब अस्पताल प्रबंधन को लगा कि यहां बखेड़ा खड़ा हो जाएगा तो समझौता के लिए टीम आई और प्रदर्शनकारियों को बुलाकर अंदर ले गई। इस दौरान बच्चे के परिजनों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।