लुधियाना में अब नई लुक में दिखेगा पंजाबी भवन का बलराज साहनी ओपन एयर थिएटर, हर माह होगा नाटक का मंचन
लुधियाना में पंजाबी भवन में बना बलराज साहनी ओपन एयर थिएटर में रेनोवेशन का काम शुरू होने जा रहा है। 1960 में बने इस ओपन एयर थिएटर में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। काफी समय से यहां नाटकों का मंचन नहीं हो पाया था।

लुधियाना [राधिका कपूर]। पंजाबी भवन में बना बलराज साहनी ओपन एयर थिएटर अब नई लुक में दिखेगा। साल 1960 में बने इस ओपन एयर थिएटर में जल्द ही रेनोवेशन का काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए कोटेशन मांगी जा चुकी है और कमेटी जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है। बता दें कि इस ओपन एयर थिएटर में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ओपन एयर थिएटर पुराना होने के कारण कई सालों से इसकी रेनोवेशन ही नहीं की गई थी जिसके चलते अब यहां काफी समय से नाटकों का भी मंचन नहीं हो पाया था।
कोविड-19 के चलते पिछले दो सालों से जहां सब कुछ बंद था, वहीं ओपन एयर थिएटर भी इसमें से एक हैं। रेनोवेशन में ओपन एयर थिएटर के वाइट वाश, ग्रीन रूम, स्टेज, वाशरूम में नई टूटियां इत्यादि लगाई जानी है। इसी के साथ-साथ छोटे-छोटे काम भी किए जाने हैं। दर्शकों का स्वागत ओपन एयर थिएटर नई लुक में करेगा जिस पर काम इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
हर महीने होगा नाटक का मंचन
पंजाबी साहित्य अकादमी के प्रधान लखविंदर जोहल, जनरल सेक्रेटरी गुरइकबाल सिंह ने कहा कि ओपन एयर थिएटर के रेनोवेशन के बाद हर महीने यहां नाटक कराए जाने की योजना है। जो नाटक यहां छह महीने या साल में एक-दो बार होते थे, अब प्रयास है हर महीने किसी न किसी नाटक का इस स्टेज पर मंचन हो। वहीं जो भी संस्था यहां पंजाबी नाटक का मंचन करेगी, उसे यह निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं पंजाबी के अलावा अगर किसी नाटक का यहां मंचन होता है तो उसे बहुत कम कीमत पर थिएटर उपलब्ध कराया जाएगा। अकादमी का पूरा फोकस पंजाबी भाषा, साहित्य, कल्चर को प्रफुल्लति करने का है। इस बार पंजाबी साहित्य अकादमी की जिस टीम ने चार्ज संभाला है, उनके एक एजेंडा यह भी था कि बलराज साहनी ओपन एयर थिएटिर में हर माह नाटक का मंचन कराया जाए, जिस पर टीम कार्य शुरू कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।