Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मोगा में नाले में कार बहने से युवक लापता, मौसम विभाग का अलर्ट; 27 जुलाई से फिर बदलेंगे बादल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:54 AM (IST)

    पंजाब में बुधवार को भारी वर्षा हुई मोगा में सेम नाले में कार बहने से एक युवक लापता हो गया। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को भी कुछ जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है जबकि 27 व 28 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। हिमाचल में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर रिटेनिंग वाल में दरार आई और जम्मू में भूस्खलन से दो युवकों की मौत हो गई।

    Hero Image
    पंजाब में भारी बारिश मोगा में नाले में कार बहने से युवक लापता

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में बुधवार को भी भारी वर्षा हुई। मोगा में सेम नाले में कार बहने से युवक लापता हो गया। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को भी पंजाब के कुछ जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 27 व 28 जुलाई को कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के कैंचीमोड़ में रिटेनिंग वाल में दरार आ गई है और जम्मू के रियासी में भूस्खलन से दो युवकों की मौत हो गई।

    बुधवार सुबह मोगा के गांव बुगीपुरा के पास एक कार वर्षा के पानी से उफान पर चल रहे सेम नाले में बह गई। जीरा से ट्रक स्पेयर पार्ट का काम करने वाला करण बाबा दुकान पर काम करने वाले लड़के बीरा सिंह के साथ कार में लुधियाना जा रहा था। सेमनाले से गुजरते समय कार तेज बहाव में बह गई। बीरा को तो बचा लिया गया है, जबकि कारण लापता है।

    बुधवार को लुधियाना में 30.6, पटियाला में 34.0, पठानकोट 43.0, गुरदासपुर में 57.2, फतेहगढ़ साहिब में 15.5, फिरोजपुर में 20.6, चंडीगढ़ में 1.4, अमृतसर में 7.8, होशियारपुर में 8.9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।