Punjab: आल पार्टी डिबेट का कोई मतलब नहीं, सांसद बिट्टू बोले, राजनीतिक दलों को प्रदेश हित में एकजुट होने की जरूरत
एक नवंबर को पंजाब दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में बुलाई गई ऑल पार्टी डिबेट को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आधारहीन बताया है। इंटरनेट मीडिया पर जारी बयान में सांसद ने कहा कि इस तरह की आल पार्टी डिबेट के कोई मायने नहीं हैं। प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को आज पंजाब के हितों के लिए एकजुट होने की जरूरत है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। एक नवंबर को पंजाब दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में बुलाई गई ऑल पार्टी डिबेट को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आधारहीन बताया है। इंटरनेट मीडिया पर जारी बयान में सांसद ने कहा कि इस तरह की आल पार्टी डिबेट के कोई मायने नहीं हैं। प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को आज पंजाब के हितों के लिए एकजुट होने की जरूरत है।
राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा निर्णय करेंगे
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुद्दों पर खुली बहस के लिए पंजाब सरकार ने सभी दलों को न्योता दिया है। सांसद बिट्टू ने डिबेट के आयोजन स्थल पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि पंजाब के मुद्दों के लिए डिबेट का उपयुक्त स्थान संसद और उसके बाद विधानसभा है। अगर ईमानदारी से डिबेट की जानी है, तो वहां होनी चाहिए। इस डिबेट में हिस्सा लेना है या नहीं, इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा निर्णय करेंगे।
बहस की जगह हमें अगली योजना पर विचार करना चाहिए
पार्टी जो कहेगी, उस आधार पर तैयारी की जाएगी। बिट्टू ने कहा कि यह डिबेट मीडिया की सुर्खियां बटोरने या फिर राजनीतिक बहस के लिए ठीक है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। पंजाब दिवस पर तू-तू, मैं-मैं नहीं करनी चाहिए। इस दिन पंजाब के हित में एकजुट होकर निर्णय लेना चाहिए। कई मामले अदालतों में विचाराधीन हैं, जो पंजाब के हित में नहीं हैं। बहस की जगह हमें अगली योजना पर विचार करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।