टेंशन फ्री होकर परीक्षा दें स्टूडेंट्स, अगर कोई समस्या हो तो इस नंबर पर करें कॉल
परीक्षा को लेकर बच्चे तनाव में न आएं इसके लिए पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।
जगराओं, [बिंदु उप्पल]। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा को लेकर बच्चे तनाव में न आएं, इसके लिए पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इसका मकसद बच्चों को तनावमुक्त रखना और उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित करना है।
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में बच्चों को परीक्षा में तनाव कम करने के उपाय बताए थे। पीएम मोदी ने छात्रों व अभिभावकों से कहा था कि वे परीक्षा को किसी उत्सव के रूप में लें। मोदी ने कहा कि मेमोरी रिकॉल करने की सबसे बड़ी औषधि रिलेक्सेशन है। इसी उद्देश्य से पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने हेल्पलाइन नंबर 1860-180-1012 स्थापित किया है। इस पर बच्चे व उनके अभिभावक तनाव की स्थिति में सलाह ले सकते हैं।
हेल्पलाइन पर 20 एक्सपर्ट करेंगे काउंसलिंग
पंजाब स्टेट कमीशन ने हेल्पलाइन पर काउंसलिंग के लिए 20 अनुभवी एक्सपर्ट को सेवाएं दी हैं। इसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के मनोचिकित्सक विभाग के प्रमुख डॉ. बलदेव सिंह संधू इस प्रोजेक्ट के चीफ को-आॅर्डिनेटर होंगे। उनके विभाग के मनोचिकित्सक और स्टूडेंट 15 हैं, जो इस हेल्पलाइन नंबर पर काउंसलिंग करेंगे। इसके अलावा सेक्टर-11 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल के चार मनोचिकित्सक विभाग के रिटायर्ड आइएएस मनोचिकित्सक नियुक्त किए गए हैं और सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग से एक सीडीपीओ नियुक्त किया है।
सुबह 11 से शाम 6.30 बजे तक लें सुझाव
पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के वाइस चेयरमैन सुकेश कालिया ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1860-180-1012 पर सुबह 11 से शाम 6.30 बजे तक पेपरों की तैयारी, पेपरों में आती परेशानियों को लेकर अभिभावक, बच्चे और अध्यापक अपनी समस्याएं साझा कर सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। स्टेट कमीशन के इस हेल्पलाइन नंबर पर विभाग की ओर से बनाए 20 सदस्यों के पैनल के सदस्य ऑनलाइन रहेंगे। एक समय में अभिभावक, बच्चे पांच एक्सपर्ट से सुझाव ले सकते हैं।
पेपरों के दौरान तनाव से मौत दर कम करना उद्देश्य
पंजाब स्टेट कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर राजविंदर सिंह गिल ने बताया कि हर वर्ष परीक्षाओं के महीनों में विद्यार्थियों में तनाव, पेपर अच्छा न होना, पेपरों में कम अंक आने से कई प्रकार के मामले आए हैं। तनाव में आए विद्यार्थियों द्वारा सुसाइड करने के केस भी आए हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में वर्ष 2014-16 में परीक्षाओं के महीनों में 26476 विद्यार्थियों ने सुसाइड किया था। इसमें से 7462 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में फेल होने के कारण सुसाइड किया था। उन्होंने बताया कि नेशनल कमीशन की तर्ज पर पहली बार किसी स्टेट कमीशन ने भी विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षाएं देने के लिए यह जागरुकता प्रोग्राम शुरू किया है।
सभी संबंधित विभागों को जारी किए निर्देश: कविता सिंह
पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की सचिव कविता सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के दिनों में विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर मदद करना जरूरी है। इसको लेकर स्टेट कमीशन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों, डीईओ व सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि वे इस हेल्पलाइन नंबर प्रति जनता में जागरूकता पैदा करें।
हेल्पलाइन नंबर के बारे में कर रहे जागरूक
जिला सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास अधिकारी रूपिंदर कौर ने बताया कि स्टेट कमीशन के द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर सुविधा प्रति जागरूकता फैला रहे हैं, ताकि परीक्षाओं दौरान यदि किसी विद्यार्थी व अभिभावकों को परेशानी आती है तो वे इस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।