पंजाब में आठ से दस दिसंबर तक नहीं चलेंगी सरकारी बसें, क्या है वजह?
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम और निजीकरण के विरोध में 8 से 10 दिसंबर तक बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इससे पहले 28 नवंबर और 2 दिसंबर को डिपो पर रैलियां होंगी, जिनमें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन का कहना है कि सरकार की नीतियों से कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।

File Photo
संवाद सहयोगी, जालंधर। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम और विभाग के निजीकरण के विरोध में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।
यूनियन ने स्पष्ट किया है कि आठ से लेकर 10 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बसें नहीं चलेंगी और तीन दिन तक सभी डिपो पूरी तरह बंद रहेंगे। इससे पहले 28 नवंबर और दो दिसंबर को सभी डिपो में गेट रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।