Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बंद है तो..अब इन नंबरों पर भी करें शिकायत, पंजाब पावरकाॅम ने जारी अतिरिक्त माेबाइल नंबर

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 11:55 AM (IST)

    बिजली संकट से परेशान उपभाेक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बिजली संकट के लिए पावरकाम के सेंट्रल जोन ने उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त शिकायत नंबर जारी कर दिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में बिजली संकट से परेशान उपभाेक्ताओं काे मिलेगी राहत। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पावरकाम के शिकायत नंबर 1912 पर भारी ट्रैफिक के कारण बिजली उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज करवाने में परेशानी आ रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए पावरकाम के सेंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर परविंदर सिंह खांबा ने उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त शिकायत नंबर जारी किए हैं। अब 9646121458 और 9646121459 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल ऐप ‘पीएसपीसीएल कंज्यूमर सर्विसेज’ पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा 1800-180-1512 नंबर पर मोबाइल से मैसेज भेजकर शिकायत कर सकते हैं। इससे लोगों को सुविधा होगी और कर्मचारी भी समय पर फाल्ट ठीक कर पाएंगे।

    कहां किस नंबर पर करें शिकायत

    • ईस्ट सर्किल स्थित सिटी सेंटर 9646112051
    • सीएमसी कार्यालय 9646111217
    • फोकल प्वाइंट यूनिट-एक 9646119181
    • फोकल प्वाइंट यूनिट-दो 9646119063
    • फोकल प्वाइंट यूनिट-तीन 9646122035
    • सुंदरनगर यूनिट-एक 9646111214
    • सुंदरनगर यूनिट- दो9646119053
    • अग्रनगर यूनिट-एक 9646114711
    • हैबोवाल यूनिट-दो 9646112093
    • 9646698736
    • अग्रनगर यूनिट-तीन 9646119287
    • सिटी वेस्ट-एक96461120919646114712, 9646112085
    • सिटी वेस्ट-दो 9646133306
    • माडल टाउन धांधरा- 9646114715
    • माडल टाउन- 9646114714
    • अर्बन एस्टेट-9646114687
    • जनता नगर-एक व दो 9646114716
    • जनता नगर तीन-9646119320
    • दाखा-9646112097
    • जगराओं-9646112101
    • रायकोट-9646112099
    • अहमदगढ़-9646139994
    • खन्ना- 9646112119
    • दोराहा- 9646112124
    • मंडी गोबिंदगढ़- 9646112126
    • अमलोह-9646112021
    • सरहिंद- 9646111993
    • ललतों कलां-9646122363

    शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

    बिजली उपकरणों की मरम्मत के कारण शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। गीता नगर की गली नंबर आठ, नौ, दस, विजय नगर का कुछ इलाका, गीता टेक्सटाइल कालोनी, चावला टेक्सटाइल, विजय ट्रेडिंग कंपनी, संजय गांधी कालोनी, एमआइजी फ्लैट्स, किशोर नगर, ईडब्ल्यूएस कालोनी, कर्म कालोनी और आदर्श नगर के कुछ इलाके में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। गणोश नगर, जनकपुरी, चीमा कालोनी, लिंक रोड, ट्रांसपोर्ट चौक, शिंगार रोड, शिवाजी नगर, न्यू शिवाजी नगर, हरगो¨बद नगर, ट्रांसपोर्ट चौक के आसपास सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    गोल्ड स्टार फीडर, ऋषि फैब्रिक्स व प्रिंस फैब्रिक्स में भी सुबह 11 से शाम छह बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। गांव रानियां, संगोवाल, जसपाल बांगड़, डेल्टा सिटी, पाम एनक्लेव में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा सुबह साढ़े दस से शाम के छह बजे तक 11 केवी त्रिवेणी फीडर बंद रहेगा। इसके तहत आने वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।