Punjab Politics: सुखबीर बादल ने निकाय चुनाव के लिए फूंका बिगुल, चार सदस्यीय पैनल बनाया
सुखबीर के साथ बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले जो गलतियां हुई हैं उनको दोहराने के बजाय सबक लेकर जनता के बीच से ही लोगों को टिकट दिया जाए। इस पर बादल ने कहा कि क्षेत्र में आधार रखने वाले नेता को ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने निकाय चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। सुखबीर ने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आधारित चार सदस्यीय पर्यवेक्षकों का पैनल गठित किया है। शिअद के वरिष्ठ नेता एनके शर्मा के नेतृत्व में बने इस पैनल में परमबंस सिंह रोमाणा, प्रितपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना भी शामिल हैं।
ये नगर निगम चुनावों के लिए संभावित सदस्यों को शार्टलिस्ट करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर पार्टी की दिक्कतों एवं उनके समाधान के बारे में भी हाईकमान को अपडेट करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री महेश इंदर ग्रेवाल, शिअद जिला प्रधान हरभजन सिंह डंग, वरिष्ठ नेता हरीश राय ढांडा, पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों, प्रितपाल सिंह पाली और आरडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। सुखबीर बादल वीरवार को बाद दोपहर लुधियाना पहुंचे।
सबसे पहले उन्होंने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में माथा टेका और वाहेगुरु का आशीर्वाद लेकर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू की। इसके बाद सुखबीर ने गुरुद्वारा परिसर के अलावा कुछ अन्य नेताओं के निवास में भी पार्टी वर्करों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव पार्टी के लिए बेहद अहम हैं। इसके लिए अभी से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने वर्करों को अपने-अपने इलाकों में सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा।
वर्करों की बात सुनकर बोले, आधार वालों को मिलेगा टिकट
सुखबीर के साथ बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले जो गलतियां हुई हैं, उनको दोहराने के बजाय सबक लेकर जनता के बीच से ही लोगों को टिकट दिया जाए। इस पर बादल ने कहा कि क्षेत्र में आधार रखने वाले नेता को ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा। अब निगम चुनावों को लेकर बूथ कमेटियां बनाई जाएंगी। इन कमेटियों के सदस्यों से ही बूथ प्रधान होंगे। इन्हीं में से ही पार्टी के पदाधिकारी चुने जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।