Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना की डीईओ जसविंदर कौर सहित 43 पीईएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

    लुधियाना में डीईओ (एलीमेंट्री) जसविंदर कौर का तबादला मालेरकोटला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर किया गया है। वह यहां दस महीने डीईओ एलिमेंट्री के साथ सेकेंडरी का भी प्रभार संभाले हुए थीं। उनके जाने से दोनों पद खाली हो गए हैं।

    By Radhika kapoorEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Mon, 21 Nov 2022 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    जसविंदर कौर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, कंगनवाल (मलेरकोटला) का प्रिंसिपल बनाया गया है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब शिक्षा विभाग ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी लुधियाना जसविंदर कौर सहित 43 पीईएस काडर अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादले में कई स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भी शिफ्ट किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) जसविंदर कौर का तबादला प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, कंगनवाल (मलेरकोटला) कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस महीने का रहा कार्यकाल

    जसविंदर कौर ही पिछले दस महीनों से डीईओ सेकेंडरी का भी अतिरिक्त चार्ज संभाल रही थी क्योंकि पिछले काफी समय से डीईओ सेकेंडरी की पोस्ट भी खाली थी, जिसके बाद डीईओ एलीमेंट्री का ही डीईओ सेकेंडरी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।

    अब डीईओ एलीमेंट्री के तबादले के बाद लुधियाना में डीईओ एलीमेंट्री और सेकेंडरी दोनों की ही पोस्टें खाली हो गई है। बता दें कि जसविंदर कौर ने जिला लुधियाना में डीईओ एलीमेंट्री 22 अप्रैल, 2021 को ज्वाइन किया था। जसविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने मलेरकोटला के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर ज्वाइन भी कर लिया है।

    विभाग की जारी लिस्ट अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहलोलपुर के प्रिंसिपल राजिंदर सिंह का तबादला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराला में कर दिया गया है। इसके अलावा सहौली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतविंदर सिंह का तबादला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल थ्रीके, धमोट के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रवींदर कुमार का तबादला लड़कियों के सरकारी स्कूल सरहिंदमंडी फ्तेहगढ़ साहिब, पक्खोवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह का तबादला सरकारी स्कूल, आलमगीर में कर दिया गया है।