Punjab News: मंदिर में महाआरती के दौरान जूते पहनकर घुसे युवक, मचा हंगामा; पुलिस ने जांच की शुरू
लुधियाना में स्थित गोपाल मंदिर में रविवार शाम को कुछ नकाबपोश युवक जूते पहनकर घुस गए। उन्होंने वहां चल रही महाआरती भी रुकवा दी। इससे हंगामा हो गया। विवाद बढ़ने पर सभी युवक वहां से फरार हो गए। इस घटना का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, लुधियाना। इस्लामगंज इलाके में स्थित गोपाल मंदिर में रविवार शाम को कुछ नकाबपोश युवक जूते पहनकर घुस गए। उन्होंने वहां चल रही महाआरती भी रुकवा दी। इससे हंगामा हो गया। विवाद बढ़ने पर सभी युवक वहां से फरार हो गए। इस घटना का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ नकाबपोश युवक मंदिर में घुस गए
गोपाल मंदिर के सेवादार विनीत दुआ ने बताया कि रविवार शाम लगभग सवा सात बजे मंदिर में पंडित जी महाआरती कर रहे थे। उसी समय जूते पहने कुछ नकाबपोश युवक मंदिर में घुस गए। मंदिर में घुसते ही वे लोग सीधे पंडित के पास पहुंच गए और जबरन महाआरती को बंद करवा दिया।
पंडित ने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। युवक ने धमकाते हुए कहा कि वह मंदिर से मूर्ति वगैरह निकालकर बाहर ले जाए। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। युवक चिल्ला रहे थे कि आरती बंद करो और नगाड़े नहीं बजने चाहिएं।
कही ये बात
उनका कहना था कि वे बीमार हैं और नगाड़े नहीं बजाने देंगे। एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।