Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: पंजाब में प्रशासन की सख्ती बेदम, किसान बेखौफ जला रहे पराली, जालंधर में 280 के पार पहुंचा AQI

    By Asha Rani Edited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    पंजाब में दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा। बुधवार को जिले में पराली जलाने के 144 मामले सामने आए। इनमें से पराली जलाने के सबसे अधिक 63 मामले जगराओं में देखे गए। इसके बाद लुधियाना ईस्ट और पायल व रायकोट में ज्यादा पराली जलाई गई। बुधवार को जिले में पाए गए हैं 289 के स्तर पर एक्यूआई रहा।

    Hero Image
    किसान बेखौफ जला रहे पराली। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बरतने को लेकर जिला प्रशासन भले ही बार-बार चेतावनी दे रहा हो, लेकिन इसके बावजूद खेत जल रहे हैं। जिले में बड़े स्तर पर खेतों में पराली फूंकी जा रही है। इससे जिले की आबोहवा की स्थिति लगातार खराब चल रही है और लोगों की सेहत बिगड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    144 मामले आए सामने 

    दीपावली के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा। बुधवार को जिले में पराली जलाने के 144 मामले सामने आए। इनमें से पराली जलाने के सबसे अधिक 63 मामले जगराओं में देखे गए। इसके बाद लुधियाना ईस्ट और पायल व रायकोट में ज्यादा पराली जलाई गई।

    पराली जलने की वजह से जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी की हवा की गुणवत्ता 289 के स्तर पर रही, जो कि खराब श्रेणी में आती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार लगातार अत्याधिक प्रदूषित हवा के संपर्क में रहने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं होने का खतरा रहता है।

    मरीजों के लिए प्रदूषित वातावरण बेहद खतरनाक

    खासकर, श्वास संबंधी रोगों से जूझने वाले मरीजों के लिए तो प्रदूषित वातावरण बेहद खतरनाक हो जाता है। हालांकि जिला प्रशासन अब भी दावे कर रहा है कि पराली जलाने के मामलों में कमी आई। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 15 नवंबर तक जिले में पराली जलाने के कुल 1524 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Air Pollution: डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकता है प्रदूषण, जानें किन तरीकों से किया जा सकता है बचाव