पंजाब में फिर बढ़ सकती है मुश्किलें, अगले दो दिन होगी भीषण बारिश
पंजाब में वीरवार और शुक्रवार को बारिश की आशंका है जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाखड़ा पौंग और रणजीत सागर बांधों से लगातार सतलुज ब्यास और रावी नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है। फाजिल्का के कई गांवों में सतलुज का पानी फिर से घुस गया है और लुधियाना में ससराली बांध को खतरा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब (Punjab Weather) में वीरवार व शुक्रवार को वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी हालात सुधरे नहीं हैं। यदि वर्षा हुई तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
नंगल में भाखड़ा बांध, तलवाड़ा में पौंग बांध व पठानकोट में रणजीत सागर बांध (आरएसडी) से लगातार सतलुज, ब्यास और रावी दरिया में पानी छोड़ा जा रहा है।
भाखड़ा बांध से बुधवार को 50,000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में छोड़ा गया। पौंग बांध से 58,968 और आरएसडी से 15,132 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
सतलुज में पानी बढ़ने से फाजिल्का के कई गांवों में दोबारा पानी घुस गया है। लुधियाना में ससराली बांध को फिर से खतरा पैदा हो गया है।
सतलुज का जलस्तर बढ़ने से हरिकेहेड से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सरहदी जिले फाजिल्का के कई गांवों में पानी घुस गया है। कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। कई जगह सड़कों पर पानी बह रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।