Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Solar Power अपनाकर पंजाब के उद्योग बन रहे ईको फ्रेंडली, लाइटिंग व फ्यूल के तौर पर भी हो रहा उपयोग

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 11:22 AM (IST)

    सोलर पावर अपनाकर उद्योग ईको फ्रेंडली बन रहे हैं। शहर में प्रमुख औद्योगिक घरानों हीरो एवन रालसन ओसवाल वर्धमान ईस्टमैन समेत कई अन्य उद्योग भी सोलर पावर को अपनाने लगे हैं। शिक्षण संस्थानों एवं घरों पर भी अब सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    लुधियाना में हीरो साइकिल्स की बिल्डिंग की छत पर लगे सोलर पैनल। (जागरण)

    लुधियाना, [राजीव शर्मा ]। पंजाब का प्रमुख औद्योगिक शहर लुधियाना देश के प्रदूषित शहरों में शुमार है। प्रदूषण कम करने के लिए सरकार, एनजीओ व समाजसेवी संगठन जहां अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं औद्योगिक इकाइयां भी अब सोलर पावर एवं सोलर तकनीक को अपना रही हैं। महंगे पेट्रो उत्पादों के कारण भी उद्यमियों का फोकस अब सोलर पावर पर है। सोलर पावर से जहां प्रदूषण घटेगा, वहीं कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। उद्यमी ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर भी काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में सराभा नगर में प्लेवे स्कूल के परिसर में लगे सोलर पैनल। (जागरण)

    सोलर पावर अपनाकर उद्योग ईको फ्रेंडली बन रहे हैं। शहर में प्रमुख औद्योगिक घरानों हीरो, एवन, रालसन, ओसवाल, वर्धमान, ईस्टमैन समेत कई अन्य उद्योग भी सोलर पावर को अपनाने लगे हैं। शिक्षण संस्थानों एवं घरों पर भी अब सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। बायलर में अभी डीजल, फर्नेस आयल, पेट कोट एवं धान के छिलके को फ्यूल के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। इससे प्रदूषण अधिक होता है। अब विकल्प के तौर पर सोलर सिस्टम अपनाया जा रहा है। अभी इसकी संख्या काफी कम है। सोलर पैनल लगाने से प्रदूषण भी कम होगा।

    सोलर सिस्टम तीन साल में पूरी कर लेता है लागत

    लुधियाना में जीटी रोड पर मोंगा टायर्स के परिसर पर लगे सोलर पैनल। (जागरण)

    सोलर एनर्जी में एक्सपर्ट साफ्टेक रिन्यूएबल एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री में ज्यादातर सोलर पावर का उपयोग ग्रिड आधारित हो रहा है। इसमें जितनी सोलर पावर पैदा होती है, वह पावरकाम को आपूíत की जाती है। उसके बदले में उतना बिजली बिल कम हो जाता है। इंडस्ट्री में एक मेगावाट तक के सोलर प्लांट लग रहे हैं। 10 किलोवाट के प्लांट पर 45 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से लागत आती है। सोलर पावर को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।

    लुधियाना में जीटी रोड पर ग्रोवर हुंडई के परिसर पर लगे सोलर पैनल। (जागरण)

    सरकार प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए : आहूजा

    चैंबर आफ इंडस्टियल एंड कामर्शियल अंडरटेकिंग्स के प्रधान उपकार सिंह आहूजा के अनुसार सोलर पावर से सार्थक परिणाम हासिल किए जा रहे हैं। सरकार को भी इसे प्रोत्साहित करने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।

    272 स्कूलों में सोलर पावर लगाने का लक्ष्य : गोयल

    पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट अथारिटी (पेडा) के लुधियाना के इंचार्ज सुरेश कुमार गोयल ने कहा कि पेडा का लक्ष्य 272 स्कूलों में सोलर पावर लगाने का है।

    comedy show banner
    comedy show banner