Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Cabinet: डा. बलजीत कौर ने तय किया चिकित्‍सक से मंत्री पद तक का सफर, पिता साधू सिंह थे सांसद

    Punjab Cabinet पंजाब कैबिनेट में आज 10 मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है। नए बनाए जाने वाले मंत्रियों में मलोट क्षेेत्रसे विधायक चुनी गईं डा. बलजीत कौर भी शामिल हैं। डा. बलजीत कौर ने 18 साल तक सरकारी चिकित्‍सक का दायित्‍व निभाया।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    डा. बलजीत कौर आज पंजाब की मंत्री बनेंगी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)। Punjab Cabinet: नई पंजाब कैबिनेट में शामिल की गईं डा. बलजीत कौर ने चिकित्‍सक से मंत्री पद तक का सफर तय किया है। वह 18 साल तक सरकारी चिकित्‍सक रहीं और अब भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल की गई हैं। वह पहली बार विधायक बनी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सरकारी नौकरी छोड़कर आप में शामिल हुई थीं डा. बलजीत कौर   

    वह श्री मुक्‍तसर जिले के मलोट (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 40 हजार से अधिक मतों से विजयी हुईंं।  डा. बलजीत कौर का सियासत विरासत में मिली है। वह फरीदकोट के आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद प्रो. साधू सिंह की बेटी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में करीब 18 वर्ष काम किया है। करीब दस साल उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब के जिला सिविल अस्पताल में काम किया है।

    डा. बलजीत कौर आई सर्जन हैं और उन्होंने अपने काम की बदौलत क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी वह विभिन्न गांवों में मरीजों की आंखें देखती थीं और उनका ईलाज करती थीं।  डा. बलजीत कौर जहां भी प्रचार करने के लिए जाती थीं, तो वहां पर लोग अपनी आंखों के इलाज के लिए भी पहुंच जाते थे। डा. बलजीत पहले पहुंचे हुए मरीजों की मोबाइल की रोशनी तक में आंखों की जांच करती थीं और उसके बाद ही लोगों को वोट की अपील करती थीं।

    करीब 47 वर्षीय डा. बलजीत कौर मूल रूप में फरीदकोट की निवासी हैं और उन्होंने बीती एक जनवरी को ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। हालांकि उन्होंने पिछले साल अगस्त माह में तीन माह के नोटिस पर स्वास्थ्य विभाग को अपना त्यागपत्र भेज दिया था। उनके पति भी सरकारी सेवा में हैं और एक्सइएन के पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती कोटकपूरा में हैं। उनके दो बेटियां नवनीत कौर और रियादीप कौर हैं।

     डा. बलजीत कौर अपनी नौकरी के दौरान 17 हजार से अधिक लोगों के आपरेशन कर चुकी हैं। मतदान होने के बाद वह फिर से मुक्तसर में डाक्टर के तौर पर लोगों की सेवा में जुट गई थीं और एक समाजसेवी संस्था के चेरिटेबल अस्पताल में मरीजों की आंखों का इलाज करने लगी थीं।

    मंत्री पद के लिए अपना चयन किए जाने पर उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का तहेदिल से आभार व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी और उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाएंगी और अपने हलके के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।