Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी काराें और करोड़ों की जमीन के मालिक है भगवंत मान, किराये के मकान में रहते हैं आप सीएम फेस

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 04:01 PM (IST)

    Punjab Elections 2022ः भगवंत मान ने नामांकन दाखिल करने जाने से पहले अपनी माता से आशीर्वाद लिया। इसके बाद माता ने उनका मुंह मीठा कराया। मान के पास तीन गाड़ियाें के अलावा कराेड़ाें रुपये की जमीन भी है।

    Hero Image
    आप के सीएम फेस भगवंत मान ने अपनी संपत्ति की घाेषित। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। Punjab Assembly Elections 2022ः  पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के धूरी से प्रत्याशी भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है। पंजाब की धूरी सीट (Dhuri Seat) से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान (Aam Aadmi Party CM Face Bhagwant Mann) ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया था। भगवंत मान के साथ उनकी माता हरपाल कौर उपस्थित रहीं। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले उन्होंने अपनी माता से आशीर्वाद लिया और माता ने उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर में 1.12 करोड रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि

    मान के पास तीन गाड़ियाें के अलावा कराेड़ाें रुपये की जमीन भी है। हैरानी की बात यह है कि आप के सीएम फेस मान किराये के घर में रहते हैं। मान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी कुल कमाई 18.34 लाख रही। मान के पास संगरूर में 1.12 करोड रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि है, जबकि पटियाला में 37 लाख रुपये मूल्य की व्यावसायिक संपत्ति है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के फिल्लौर में संबोधित करते हुए भगवंत मान की जमकर तारीफ कर उन्हें कट्टर ईमानदार बताया था।

    किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति

    उम्मीदवार: भगवंत मान

    पार्टी: आप

    हलका: धूरी

    वाहन: 30 लाख की दो फार्च्यूनर समेत तीन गाडि़यां।

    कर्ज: 22.47 लाख

    कुल संपत्ति: 1.97 करोड़

    सिद्धू के पास 44 लाख की घड़ियां, प्रापर्टी एक करोड़ घटी

    उम्मीदवार: नवजोत सिंह सिद्धू

    पार्टी: कांग्रेस

    हलका: अमृतसर पूर्वी

    कुल संपत्ति 40.92 करोड़

    वाहन: तीन कार

    अन्य: 44 लाख की घडि़यां।

    2017 में कुल संपत्ति 42.12 करोड़ थी।

    सिद्धू की प्रतिद्वंद्वी के पास गाड़ी नहीं, 41 लाख का कर्ज

    उम्मीदवार: जीवन ज्योत कौर

    पार्टी: आम आदमी पार्टी

    हलका: अमृतसर पूर्वी कुल संपत्ति: 38.85 लाख वाहन: कोई नहीं कर्ज: 41 लाख

    यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: पटियाला की समाना सीट में कांटे की टक्कर, एक गांव से चुनाव मैदान में 3 उम्मीदवार