Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी-बीसी अध्यापक यूनियन ने दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 06:52 PM (IST)

    एससी-बीसी अध्यापक यूनियन ने सोमवार को सरकार के प्रति रोष जताते हुए मिनी सचिवालय में धरना दिया। सीनियर मीत प्रधान बलविदर सिंह और जिला प्रधान गुरजयपाल ने कहा कि राज्य सरकार एससी-बीसी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के मामलों को नजरअंदाज कर रही है।

    Hero Image
    एससी-बीसी अध्यापक यूनियन ने दिया धरना

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : एससी-बीसी अध्यापक यूनियन ने सोमवार को सरकार के प्रति रोष जताते हुए मिनी सचिवालय में धरना दिया। सीनियर मीत प्रधान बलविदर सिंह और जिला प्रधान गुरजयपाल ने कहा कि राज्य सरकार एससी-बीसी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के मामलों को नजरअंदाज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 85वीं संवैधानिक शोध को लागू करने, आबादी अनुसार आरक्षण बढ़ाने, 10 अक्तूबर, 2014 से गैर संवैधानिक पत्र रद करने, बैकलाग जल्द भरने, विद्यार्थियों को किताबें, छात्रवृति, वर्दियों के मिलती सहूलियतें समय पर देने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, स्कूलों में खत्म की गई लेक्चरार, पीटीआई 328 और एचटी के पद बहाल करने, शिक्षा नीति 2020 रद करने इत्यादि में नाकाम रही है, जिसके चलते उन्होंने रोष जताया है। इसी के तहत सोमवार जिला स्तरीय धरना दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों का हल नहीं किया गया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस दौरान सुखराज सिंह, रविदरपाल सिंह, परमजीत सिंह, जसविदर सिंह, जीवन सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह आदि शामिल हुए।