Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में चचेरी बहन की हत्या कर किया आत्महत्या का नाटक, बाद में एक और का किया मर्डर; ऐसे खुला राज

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 09:16 AM (IST)

    पटियाला में चचेरी बहन कर हत्या करने के बाद एक और हत्या करन के मामले का खुलासा करते पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार करके एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटियाला में दो लोगों की हत्या करने वाले आरोपितों से बरामद हुए हथियार।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला में चचेरी बहन कर हत्या करने के बाद एक और हत्या करन के मामले का खुलासा करते पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गुरिंदर सिंह निवासी बोलड़ कला और मनजीत कौर निवासी पटियाला के तौर पर हुई है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके एक पिस्तौल 32 बोर, 4 रौंद, दो मैगजीन, 4 पिस्तौल, 16 रौंद बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि गुरिंदर सिंह की चचेरी बहन हरनीत कौर के सहजपरीत सिंह के साथ प्रेम संबंध थे और इसी की रंजिश में अक्टूबर 2020 को गुरिंदर सिंह ने हरनीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गुरिंदर ने पुलिस ने बचने के लिए गांव मालोमाजरा में भाखड़ा नहर के किनारे बाइक खड़ी करके खुदकुशी का नाटक किया। वह खुद को मृत साबित करके अन्य राज्यों में छिपता रहा। इस के बाद गुरिंदर ने सहजपरीत के जीजे वरिंदर सिंह की भी 4 अक्टूबर, 2021 को गोलियां मारकर हत्या कर दी। सीआईए स्टाफ इंचार्ज शमिंदर सिंह की टीम ने जांच करते हुए दोनों हत्या के मामलों को सुलझाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

    जासं, पटियाला। थाना पसियाणा के तहत गांव हरीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर सतिंदरजीत सिंह निवासी गांव काैजीवाला खिलाफ केस दर्ज किया है। राजू निवासी गांव अमामगढ़ थाना सिटी समाना ने बताया कि बीती 28 अक्टूबर को सुबह करीब नौ बजे उसके जीजा धर्मवीर सिंह (36) निवासी गांव हीरागढ़ थाना सनौर अपनी बाइक पर सवार होकर टी-प्वाइंट संगरूर पटियाला रोड पर गांव कौरजीवाला के पास जा रहे थे। इसी दौरान आरोपित ड्राइवर ने अपने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनके जीजा की बाइक को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर सतिंदरजीत सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।