Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतलुज क्लब में सदस्यता ट्रांसफर फीस एक लाख कम करने की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 02:09 AM (IST)

    शहर के प्रतिष्ठित सतलुज क्लब की एक्ट्राआर्डिनरी जनरल मीटिंग 24 नवंबर को होगी। इसमें क्लब के सदस्यों को ट्रांसफर फीस एक लाख कम करके बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है।

    Hero Image
    सतलुज क्लब में सदस्यता ट्रांसफर फीस एक लाख कम करने की तैयारी

    जागरण संवाददाता, लुधियाना :

    शहर के प्रतिष्ठित सतलुज क्लब की एक्ट्राआर्डिनरी जनरल मीटिंग 24 नवंबर को होगी। इसमें क्लब के सदस्यों को ट्रांसफर फीस एक लाख कम करके बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है। अभी ट्रांसफर फीस 2.50 लाख रुपये है जो 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ कुल 2.95 लाख हो जाती है। इसे अब कम कर 1.50 लाख रुपये किया जाएगा। 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ ट्रांसफर फीस 1.77 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। क्लब की कार्यकारी कमेटी ने इस प्रस्ताव को लेकर प्रकिया पूरी कर ली है। क्लब के अध्यक्ष एवं डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा इसे सदस्यों की सहमति से पारित करेंगे। गौरतलब है कि क्लब के महासचिव संजीव ढांडा ने चुनाव के दौरान सदस्यों से वादा किया था कि सदस्यता की ट्रांसफर फीस को कम किया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर कार्यकारी कमेटी ने सहमति जता दी है। इस फैसले से क्लब की सदस्यता अपने स्वजनों को ट्रांसफर करते समय 1.18 लाख रुपये का सदस्य को फायदा होगा। महासचिव संजीव ढांडा ने कहा कि इससे क्लब को भी लाभ होगा। ट्रांसफर फीस से क्लब को पैसा मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक आधा मासिक भुगतान करते हैं, वह भी पूरा आएगा। क्लब की सुविधाओं को युवा इस्तेमाल कर पाएंगे। क्लब के सदस्यों की लंबे समय से यह मांग थी। क्लब के अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद इसे लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें