Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 07:59 AM (IST)

    PowerCut In Ludhiana शहर के कई इलाकाें में मंगलवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहेगा। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार शहर में बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण एक नवंबर मंगलवार को कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    Hero Image
    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में मंगलवार काे भी बिजली संकट। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में मंगलवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहेगा। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार शहर में बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण एक नवंबर मंगलवार को कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 10 से 3 बजे तक यहां रहेगा सप्लाई बंद

    इसके तहत सुबह 10 से लेकर शाम तीन बजे तक लाडोवाल, हैदर एनक्लेव, महावीर एनक्लेव, गांव लादियां, लादियां खुर्द, बग्गा खुर्द, राजोवाल, चाहरा, यशस्वी एनक्लेव में बिजली बंद रहेगी।

    सुबह 10 से 4 बजे तक यहां आपूर्ति रहेगी बाधित

    इसके अलावा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फ्रेंड्स कालोनी, घुम्मण एस्टेट, रांची कालोनी, खन्ना कालोनी, ली पाम फ्लैट, करोल बाग, बसंत सिटी, एमआईजी फ्लैट्स, कैलाश एजेंसी, हैबोवाल खुर्द, सब्जी मंडी, ऋषि नगर का ब्लाक ए, कंग डेयरी, कपिल पार्क, श्री पंजाब नगर, मयूर विहार, डेयरी कांप्लेक्स के ए, बी एवं सी ब्लाक, पंज पीर रोड, सुखदेव एनक्लेव, रमन एनक्लेव, कारपोरेशन कालोनी, राधे श्याम कालोनी, चांद कालोनी में बिजली ठप रहेगी।

    10 से शाम 5 बजे तक कई जगह पावरकट

    इसके साथ ही सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक औद्योगिक क्षेत्र ए एक्सटेंशन, बिहारी कालोनी एवं आसपास का इलाका, ट्रांसपोर्ट नगर इत्यादि में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही मरम्मत का काम हाेने के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

    10 से 6 बजे तक सबसे ज्यादा बिजली कटाैती

    पावरकाॅम का कहना है कि सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक ऋषि नगर, राजू कालोनी, सुखदेव नगर, प्रेम विहार, गुरु नानक एस्टेट में भी बिजली बंद रहेगी। सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक सेखेवाल रोड, सर्वानंद कालोनी, जगदीप नगर, न्यू शिवपुरी का कुछ हिस्सा, प्रीतमपुरी गली नंबर चार एवं पांच, गुरु नानक देव नगर की गली नंबर एक से लेकर आठ तक, न्यू आत्म नगर, सुंदर नगर गली नंबर एक एवं दो और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    यह भी पढ़ें-Punjab Air Pollution: सीएम भगवंत मान के गृह जिले में सबसे ज्यादा जल रही पराली, सांस लेना हाे रहा मुश्किल

    यह भी पढ़ें-Ludhiana illigal Construction: शहर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध इमारतों का निर्माण, निगम अधिकारी खामोश