पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
आरएस माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के प्रांगण में ज्वलंत समस्याओं जल संरक्षण व सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागृति लाने के लिए 14वीं इंटर स्कूल पोस्टर मेकिग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : आरएस माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के प्रांगण में ज्वलंत समस्याओं जल संरक्षण व सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागृति लाने के लिए 14वीं इंटर स्कूल पोस्टर मेकिग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के प्रमुख सीबीएसई और पीएसईबी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कमलेश गुप्ता रेडियो व टीवी एंकर मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुईं। आर्टिस्ट रूपा अरोड़ा ने पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता व डा. सुप्रेरणा सहायक प्रोफेसर, बीसीएम कालेज और डा. नितिन मल्होत्रा अंग्रेजी सहायक प्रोफेसर, गोविदगढ़ पब्लिक कालेज, खन्ना ने भाषण प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधकीय समिति के प्रधान सुरेश मुंजाल, रमा मुंजाल, सेक्रेटरी जगजीव बस्सी, अशोक सूद, स्कूल शिक्षा निदेशक मोहन लाल कालड़ा, प्रिसिपल सुनीता देवगण, मुख्याध्यापिका शुभलता, धर्मवीर महाजन व अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में आरएस माडल स्कूल के साहिल ने पहला, बीसीएम स्कूल फोकल प्वाइंट की स्मिधि शर्मा ने द्वितीय, ग्रीनलैंड स्कूल, सुभाष नगर की सानिया बानो ने तृतीय व बीसीएम चंडीगढ़ रोड की नैंसी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर के सामुल अरोड़ा ने प्रथम, कुंदन विद्या मंदिर के निमरदीप टक्कर ने द्वितीय, गुरुनानक पब्लिक स्कूल की साचीप्रीत ने तृतीय व आरएस माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवनीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।