लुधियाना में पुलिस की छापामारी, अलग-अलग जगहों से गांजा और हेरोइन के साथ चार को दबोचा
लुधियाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गांजा और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सलेम टाबरी पुलिस ने एक महिला को 250 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा जबकि हैबोवाल पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। फोकल प्वाइंट पुलिस ने दो लोगों को 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।

संवाद सूत्र, लुधियाना। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार लोगों को गांजा और हेरोइन के साथ पकड़ा है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ तीन केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में थाना सलेम टाबरी पुलिस ने 250 ग्राम गांजा के साथ महिला को पकड़ा। आरोपिता की पहचान दाना मंडी निवासी रेनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिता को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआई जतिंदर कुमार ने बताया कि 6 अक्तूबर को वह पुलिस पार्टी समेत इलाके में चेकिंग कर रहे थे। जब वह जालंधर बाईपास पहुंचे तो सूचना मिली कि उक्त आरोपिता गांजा बेचती है, जोकि दाना मंडी स्थित अपनी झुग्गी में मौजूद है। फिर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपिता को पकड़कर उक्त गांजा बरामद किया।
दूसरे मामले में थाना हैबोवाल पुलिस ने मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी संदीप अरोड़ा को पकड़कर 50 ग्राम हेरोइन बरामद की। एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत दुर्गापुरी स्थित 22 फुट्टा रोड पर मौजूद थे। तभी उनको उक्त आरोपित सामने से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपित को शक के आधार पर पकड़कर तलाशी ली तो उसके उससे हेरोइन मिली।
तीसरे मामले में थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने दो लोगों को दस ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। आरोपितों की पहचान ढंडारी खुर्द निवासी चंदन कुमार और गांव झांबेवाल निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत ढंडारी खुर्द स्थित गणपति चौक में मौजूद थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपित श्मशान घाट स्थित खाली प्लाट में खड़े होकर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को पकड़कर दस ग्राम हेरोइन व बाइक बरामद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।