Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना: व्यापारी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने के लिए घूम रहे गैंगस्टरों से पुलिस की मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:54 PM (IST)

    लुधियाना के जगराओं में पुलिस ने गैंगस्टरों को घेर लिया जो नकोदर के एक व्यापारी पर हमला करने की फिराक में थे। मुठभेड़ में एक गैंगस्टर घायल हो गया जबकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हैंड ग्रेनेड फेंकने के लिए घूम रहे गैंगस्टरों से पुलिस की मुठभेड़। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। कुछ समय पहले नकोदर में किसी बड़े व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी। जब कारोबारी ने टालमटोल किया तो गैंग्सटर उसपर हैंड ग्रेनेड फेंकने के लिए दो दिन से घूम रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते पुलिस को उनके इरादे की जानकारी मिल गई जिससे पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगराओं के सिधवांबेट में शनिवार सायं पुलिस को देखकर गैंग्सटर अमजद मसीह ने स्कार्पियो भगा ली जो पेड़ से टकरा गई। उसके बाद कार से उतरकर अमजद मसीह ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एएसआइ बलविंदर सिंह की पगड़ी में लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली मसीह की दाहिनी टांग में लगी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।

    वहीं, स्कार्पियो में सवार अन्य चार गैंग्सटरों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। एसएसपी डाक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस को इन गैग्सटरों के पास से एक हैंड ग्रेनेड, पिस्टल, कारतूस व काले रंग की स्कार्पियो बरामद हुई जिसकी नंबर प्लेट को मिट्टी लगी थी। पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया।

    वहीं, घायल गैंग्सटर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य आरोपितों गैंग्सटरों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ चाटू निवासी मुगल चक गिल जिला तरनतारन, साजन निवासी गांव काका कंडियाल जिला तरनतारन, मनप्रीत सिंह निवासी मुगल चक गिल जिला तरनतारन व बलराज सिंह निवासी पंडोरी जिला तरनतारन के रूप में हुई है। महिलाओं को लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में पकड़े, एक घायल जासं, बठिंडा : संतपुरा रोड पर पिछले कई दिनों से राहगीरों व महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    शनिवार को हुई मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। 20 अगस्त को संतपुरा रोड पर दो महिलाएं सुमन गोयल व 54 वर्षीय किरण बांसल स्कूटी से घर लौट रही थीं। किरण बांसल के हाथ में बैग था। पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे आए और उनका बैग छीन लिया। जब महिलाओं ने विरोध किया तो बदमाशों ने स्कूटी को धक्का दिया और फरार हो गए। किरण बांसल गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

    पीड़ित महिला किरण बांसल से मिलने विधायक जगरूप सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। शनिवार को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दोनों बदमाश संतपुरा रोड पर मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की।

    जैसे ही पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, वे मोटरसाइकिल लेकर बहमण पुल की ओर भागने लगे और अवैध रिवाल्वर से पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अमनप्रीत सिंह के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। कुछ दूरी पर अमनदीप सिंह भी धर दबोचा गया।