लुधियाना में बुलेट के पटाखे मारने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती, चेतावनी के बाद कटने लगे चालान; नाकों पर 200 से ज्यादा मुलाजिम तैनात
लुधियाना में बुलेट मोटरसाइकिल का सायलेंसर माडीफाई करवाकर पटाखे मारने वालों के पुलिस ने चालान काटने शुरू कर दिए हैं। पुलिस की तरफ से सोमवार को 240 लोगों के चालान काटे हैं और मंगलवार को भी यह अभियान जारी है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में बुलेट मोटराइकिल का सायलेंसर मॉडीफाई करवाकर पटाखे मारने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस की तरफ से शहर में अलग अलग जगाहों पर नाकाबंदी की गई है और नाकों पर बुलेट मोटरसाइकिलों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस की तरफ से सड़कों पर चल रहे बुलेट मोटरसाइकिल और अलग-अलग पार्किंग में खड़े वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से सोमवार को 240 काटे हैं और मंगलवार को भी यह अभियान जारी है। डीसीपी सोमया मिश्रा की तरफ से आज सुबह ही शहर में पुलिस मुलाजिमों द्वारा की जा रही जांच की है। वह खुद शहर के अलग अलग जगहों पर पहुंचीं और चलाए जा रहे अभियान का जायजा लिया है।
एक सप्ताह तक पुलिस ने करवाई है मुनादी
पुलिस की तरफ से एक सप्ताह पहले से ही मुनादी करवानी शुरू कर दी थी। युवाओं को अवेयर किया गया है कि अगर उनकी तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल पर सिलेंसर मॉडीफाई करवाया गया है और वह इसे अभी बदलवा लें। यह मुनादी ट्रैफिक पुलिस के वाहनों पर शहर के अन्य चौराहों पर भी सपीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सोमवार से इस पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस मुलाजिमों को दी गई वाहन संबंधी जानकारी
पुलिस की तरफ से सड़कों पर तैनात मुलाजिमों को इस संबंधी जानकारी दी गई है। कंपनी की तरफ से आए मुलाजिमों ने पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों को बताया है कि कैसे यह सिलेंसर मॉडीफाई होते हैं और इससे पटाके कैसे बजाए जाते हैं ताकि पुलिस हर मोटरसाइकिल पर चालान न काट दे। पुलिस को यह ट्रेनिंग लुधियाना पुलिस लाइन में दी गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।