ये सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो पिक्चर बाकी है.. फेसबुक पर लिखने वाला गैंगस्टर भंट्टी काबू
दरेसी में फायरिग करने वाले गैंगस्टर शिवा भट्टी को पुलिस ने फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

जासं, लुधियाना : दरेसी में फायरिग कर युवक को घायल करने वाले गैंगस्टर शिवा भट्टी को पुलिस ने फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। उससे सीआइए में पूछताछ की जा रही है, मगर इसकी किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
थाना डिवीजन नंबर चार से सौ मीटर दूर गैंगस्टर शिवा भट्टी ने आठ दिसंबर को एक अहाते में घुसकर मोहित कुमार को गोली मार दी थी। वह अभी भी सीएमसी अस्पताल में दाखिल है। फायरिग के बाद यहां से फरार होने के बाद उसने फेसबुक पेज पर धमकी दी थी कि ये सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो पिक्चर बाकी है। इसके बाद पुलिस को शक था कि वह फिर से किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। वह मोहित के बड़े भाई रोहित पर भी हमला कर सकता है, क्योंकि रोहित ने इसी साल अप्रैल में शिवा पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसे देखते हुए पुलिस ने उनके अहाते के बाहर मुलाजिम तैनाती कर दिए थे। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तभी से उसके कई ठिकानों पर रेड कर रही थी। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को फिरोजपुर में दबिश दी थी और वहां से शिवा भट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने वहां एक व्यक्ति के खेत में बने कमरे में शरण ली हुई थी। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सतवंत ने पूरा दिन नहीं उठाया फोन
इस मामले के जांच अधिकारी थाना डिवीजन नंबर चार के प्रभारी इंस्पेक्टर सतवंत सिंह से बात करनी चाही तो पूरा दिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया, जबकि एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह के अनुसार पुलिस टीम फिरोजपुर गई जरूर थी, मगर वहां से उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसके कई साथियों से पूछताछ हो रही है और उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।