Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बिल से कई ट्रक हो जाते थे राज्य के बार्डर पार, लुधियाना में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को किया गिरफ्तार; स्टेट टैक्स अफसर ने लगाया 60 लाख रुपये जुर्माना

    By JagranEdited By: Vinay kumar
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:50 AM (IST)

    लुधियाना में ट्रांसपोर्टर व कारोबारियों ने टैक्स से बचने के लिए नया जुगाड़ लगाया है। आरोपित एक बिल के कई प्रिंट निकलवा कर कई गाड़ियों को दूसरे स्टेट्स में पास करा लेते थे। पुलिस ने मामले में एक ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    लुधियाना में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। सरकार को टैक्स ने देना पड़े, इसके लिए ट्रांसपोर्टर व कारोबारियों ने नया जुगाड़ लगाया। वो एक बिल के कई प्रिंट निकलवा कर कई-कई गाड़ियों को दूसरे स्टेट्स में पास करा लेते थे। मगर एक्साइज व टैक्सेशन विभाग की मोबाइल विंग ने उनकी चोरी पकड़ ली। एक ही दिन में एक बिल पर बाहर जा रहे 7 ट्रकाें तथा उन पर लदे माल को कब्जे में ले लिया गया। विभाग की और से उन्हें 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब थाना दुगरी पुलिस ने 14 आरोपितों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान शिव कृपा रोडलाइंस के मालिक हरदीप सिंह के रूप में हुई। जबकि उसके ड्राइवर सुखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, जसबीर सिंह, विक्रम सिंह, बहादर के रोड स्थित धनराज नगर की गली नंबर 1 के इनायत फैशनर्स, बहादर के रोड स्थित क्रिएटिव कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड, बस्ती जोधेवाल की मांगट कालोनी की गली नंबर 2 स्थित एके इंटरनेशनल, बहादर के रोड स्थित खजूर वाली गली में फिटवेल निटवेयर, भाई मन्ना सिंह नगर स्थित साढ़ी गारमेंट्स, दीप विहार में एएस गारमेंट्स के मनविंदर सिंह, जमालपुर की गीता कालोनी की गली नंबर 2 स्थित यशिका हौजरी के राजन बजाज, फतेहगढ़ मोहल्ला स्थित सनी मनी निटवियर की बिमला देवी, गांधी नगर मेन मार्केट स्थित स्नेहा गारमेंट्स के अजीत सिंह तथा चंडीगढ़ रोड स्थित बेअंत प्लाजा में सार किड्स में मालिक करण कोचर की पुलिस को तलाश है।

    पुलिस ने एक्साइज एंड टैस्सेशन मोबाइल विंग फेस-2 दुगरी के स्टेट टैक्स अफसर लखवीर सिंह चाहल की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को उनकी टीमों ने साहनेवाल, गोबिंदगढ़ तथा ट्रांसपोर्ट नगर में की गई नाकाबंदी के दौरान आरोपितों की गाड़ियों को चेक किया। उस दौरान पाया गया कि एक ही बिल की कई कापियां निकाल कर उनके आधार पर ट्रकों को लोड करके दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था। जिससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा था। गगनदीप सिंह ने कहा कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।