Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMC अस्पताल में पीजी रेजीडेंट ने मारा जूनियर महिला डॉक्टर को थप्पड़ Ludhiana News

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 12:47 PM (IST)

    डॉक्टर द्वारा हाथ उठाए जाने के बाद महिला डॉक्टर थाने में पहुंची। वह डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत देना चाहती थी लेकिन उसके परिजन वहां पहुंचे तो उसने शिकायत देने से मना कर दिया।

    CMC अस्पताल में पीजी रेजीडेंट ने मारा जूनियर महिला डॉक्टर को थप्पड़ Ludhiana News

    लुधियाना, जेएनएन। क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (सीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर होम में वीरवार की शाम को दो डॉक्टर भिड़ गए। जूनियर डॉक्टर होम बिल्डिंग में तीसरे फ्लोर पर एक पीजी रेजीडेंट ने अपनी जूनियर महिला डॉक्टर के साथ किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों डॉक्टर भिड़ गए। मौके पर मौजूद दूसरे पीजी रेजीडेंट्स ने बीच-बचाव किया। यह भी बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर पर हाथ उठाने वाला डॉक्टर अस्पताल के सीनियर अधिकारी का बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर डॉक्टर द्वारा हाथ उठाए जाने के बाद महिला डॉक्टर थाने में पहुंची। वह डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत देना चाहती थी, लेकिन महिला डॉक्टर के परिजन भी वहां पहुंच गए तो उसने लिखित शिकायत देने से मना कर दिया। महिला डॉक्टर अपने परिवार के साथ अस्पताल चली गई। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सीएमसी अस्पताल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आशीष ने बताया कि दोनों डॉक्टरों के बीच हुए झगड़े का सीएमसी अथॉरिटी का कोई लेना-देना नहीं है। यह डॉक्टरों का निजी मामला है। दूसरी तरफ थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें भी झगड़े का पता लगा था लेकिन उनके पास लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई करेंगे।  

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें