Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश, संचालिका और तीन लड़कियों सहित छह लोग दबोचे

    आरोपित सुमित व उसकी पत्नी मोना फेसबुक पर इंटरनेशनल जॉब दिलाने के बहाने ग्राहकों की तलाश करते थे। इसके बाद इन ग्राहकों को लेकर सतनाम कौर के अड्डे पर पहुंचते थे। यहां पर ये लोग ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करते थे।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    पटियाला में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापामारी की है। जागरण

    पटियाला, जेएनएन। पंजाब पुलिस ने भादसों रोड स्थित प्रेम नगर में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश  किया है। पुलिस ने संचालिका, तीन युवतियों सहित सहित छह लोगों को काबू किया है। इंटरनेशनल कंपनी में जॉब करवाने के बहाने फेसबुक के जरिए ग्राहक ढूंढ़कर यह अड्डा चलाया जा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार रात को छापामारी करके सभी को काबू किया है। अड्डा की संचालिका सतनाम कौर उम्र करीब 50 साल निवासी प्रेम नगर, सुमित कुमार निवासी बी टैंक रोड व उसकी पत्नी मोना कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिविल लाइन के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह भिंडर ने कहा कि पड़ताल में आरोप लगे हैं कि आरोपित सतनाम कौर करीब दस साल से अड्डा चला रही थी। वहीं गिरफ्तार किए दंपती ने कहा कि वह छह महीने से इस धंधे से जुड़े थे। फिलहाल, इन तीनों का रिमांड हासिल करके पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।

    नवविवाहित दंपती फेसबुक के जरिए लाते थे ग्राहक

    पुलिस के अनुसार आरोपित सुमित व उसकी पत्नी मोना फेसबुक पर इंटरनेशनल जॉब दिलाने के बहाने ग्राहकों की तलाश करते थे। इसके बाद इन ग्राहकों को लेकर सतनाम कौर के अड्डे पर पहुंचते थे। यहां पर ये लोग ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करते थे। दोनों फेसबुक पर काफी एक्टिव थे और पिछले लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद रविवार रात को पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से तीन लड़कियां व तीन लड़कों के अलावा आरोपिता महिला सतनाम कौर को हिरासत में ले लिया। अड्डे से पकड़े गए लोग चौरा व अर्बन एस्टेट इलाके के हैं। इन पर भी कार्रवई की जा रही है।

    सतनाम कौर पर पहले भी दर्ज है मामला

    सतनाम कौर के खिलाफ करीब तीन हफ्ते पहले ही पावरकॉम के मुलाजिमों से मारपीट करने का मामलाा सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ था। उसके घर का बिजली कनेक्शन महकमे ने बिल न भरने पर काटा था। इसके बाद वह पड़ोसियों के घर से बिजली की सप्लाई ले रही थी। इस बारे में पावरकॉम की टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी। सतनाम कौर व उसके स्वजनों ने पावरकॉम मुलाजिमों को पीट दिया था।