छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी गतका के जन्मदाता
नानकसर गुरुद्वारा साहिब में छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व बाबा जसवंत सिंह की अगुआई में बड़े धूमधाम से मनाया गया। ...और पढ़ें

संसू, लुधियाना : समराला चौक के अधीन पड़ते नानकसर गुरुद्वारा साहिब में छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व बाबा जसवंत सिंह की अगुआई में बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा में अलग जगहों से आए रागी जत्थों ने कीर्तन एवं गुरु जी की कथा सुना कर संगत को निहाल किया। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में संगत के लिए लंगर में मिसी रोटी, अचार एवं लस्सी का प्रबंध किया गया। बाबा जसवंत सिंह महाराज और रागी ने बताया कि इतिहास में सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी गतका के जन्मदाता हैं। गुरु श्री गुरु हरगोविद जी ने जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए शस्त्र धारण किया। गुरु हरगोबिंद की धारण कीं दो तलवारों में एक तलवार 'मीरी' (अर्थात देश और राजधर्म) की खातिर, और दूसरी तलवार 'पीरी' (अर्थात मानवता और धर्म) की खातिर। इस मौके सैकड़ो की गिनती में आये श्रद्धालु गुरु घर मे नतमस्तक हुए। श्री गुरु हरगोबिद साहेब का प्रकाश पर्व मनाया
जागरण संवाददाता, लुधियाना : प्रताप नगर के गुरुद्वारा श्री अकाल साहेब में श्री गुरु हरगोबिंद साहेब के प्रकाश पर्व पर समारोह आयोजित हुआ। संत सेवक जत्था राड़ा साहेब के भाई बलबीर सिंह ऊबी व साथियों ने आसा दी वार कीर्तन किया। इस दौरान मौजूद रामगढि़या भलाई बोर्ड पंजाब सरकार के पूर्व चेयरमैन सोहन सिंह गोगा ने कहा कि गुरु महाराज ने हमें मीरी पीरी का सिद्धांत दिया है, हमें उसका पालन करना चाहिए। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चेयरमैन हरजिदर सिंह संधू, अध्यक्ष कुंदन सिंह, नरिदर सिंह, जोगा सिंह, प्रकाश सिंह, नरिदर सिंह कलसी व इकबाल सिंह मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।