Move to Jagran APP

Air Pollution: पंजाब को Smog से राहत दिलाएगा पाकिस्तान, कल 7 शहराें में वर्षा के आसार

Air Pollution In Punjab पंजाब काे स्माग से जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं। राज्य के कई शहराें में बुधवार काे तेज वर्षा के आसार नजर आ रहे हैं। नार्थ पाकिस्तान में सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से लाेगाें काे राहत मिलेगी।

By Asha Rani Edited By: Vipin KumarPublished: Tue, 08 Nov 2022 02:43 PM (IST)Updated: Tue, 08 Nov 2022 02:48 PM (IST)
Air Pollution: पंजाब काे स्माग से जल्द मिलेगी राहत। (फाइल फाेटाे)

आशा मेहता, लुधियाना। Air Pollution In Punjab: नार्थ पाकिस्तान में सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से कई दिनों से स्माग की झेल रहे पंजाब को राहत मिल सकती है। ऐसे में मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब के मौसम में बड़े बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह के अनुसार नार्थ पाकिस्तान में एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। जिसका असर पंजाब के कई जिलो पर होगा। 

loksabha election banner

वर्षा से हवा की गुणवत्ता में आएगा सुधार

बुधवार को पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, और रूपनगर में गरज के साथ छींटे व कहीं कहीं सामान्य से दरमियानी वर्षा हो सकती है। वर्षा के बाद इन सभी जिलों में स्माग में कमी आएगी और हवा की गुणवत्ता सुधरेगी। जबकि  10 व 11 नवंबर को घनी धुंध लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर,लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में घनी धुंध छाएँ रहने की संभावना है।

विजिबिलिटी कम होने से राहगीरों को परेशानी

धुंध सुबह शाम छाई रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी होगी। डा. मनमोहन के अनुसार अगर पँजाब में वर्षा हो जाती है तो क़ई जिलो को स्माग से राहत मिल जाएगी। पिछले कई दिनों से पंजाब के अधिकांश शहराें में प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिससे स्माग छाई हुई है। इसके चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह भी क़ई जिलों में सुबह स्माग के बीच धुंध छाई रही। सुबह तापमान भी कम रहा। अचानक धुंध देखकर लोग हैरान भी हुए। विजिबिलिटी कम होने से राहगीरों को  परेशानी उठानी पड़ी।

वर्षा हुई ताे मंडियाें में भीगेगा धान

गाैरतलब है कि अगर इस समय वर्षा हुई ताे मंडियाें में पड़ी धान की फसल भीग सकती है। इससे किसानाें काे नुकसान उठाना पड़ सकता है। राज्य के कई जिलाें में धान की खरीद अभी चल रही है। प्राेसेस धीमा हाेने के बाद अभी काफी फसल पड़ी है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना निगम Property Tax डिफाल्टर्स पर कसेगा शिकंजा, 30 हजार नोटिस भेजने की तैयारी; नेताओं में हड़कंप

यह भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala: मूसेवाला के नए गीत ‘VAAR’ ने मचाया धमाल, एक घंटे में ही मिले इतने लाख व्यूज़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.