Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में डीसी का आदेश, सभी नॉन कोविड अस्पतालों व इंडस्ट्री को जमा कराने होंगे खाली सिलेंडर

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 03:17 PM (IST)

    लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को बड़ा कदम उठाया। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने सभी नान कोविड अस्पता ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में डीसी वरिंदर शर्मा ने ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

    लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। अस्पताल बेड बढ़ाने को तैयार हैं लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए खाली सिलेंडर नहीं मिल रहे। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा सोमवार को अफसरों के साथ ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों पर पहुंचे, जहां प्रबंधकों ने खाली सिलेंडरी की डिमांड की। डीसी ने मौके से ही बतौर मजिस्ट्रेट आदेश जारी करते हुए सभी नान कोविड अस्पतालों व उद्यमियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन के पास जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए। डीसी ने चेतावनी दी कि कोई भी सिलेंडर अपने पास न रखे, प्रशासन की टीमें इंडस्ट्री और नोन काेविड अस्पतालों में छापेमारी करेंगी। अगर कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने ऑक्सीजन सप्लाई में जुटे अफसरों व प्लांट के अफसरों की पीठ थपथपाई और उन्हें डटकर काम करने को कहा। डीसी ने पूरी टीम को साफ कह दिया कि किसी का भी फोन आए डरने की जरूरत नहीं है। ऑक्सीजन सिर्फ कोविड अस्पतालों तक ही जाए, इसका ध्यान रखें। उन्होंने कर्मचारियों को कह दिया कि अगर कोई उन पर दबाव बनाता है तो उन्हें साफ कह दो कि डीसी से बात करें।

    डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि लुधियाना में ऑक्सीजन उत्पादन की अभी संभावना है लेकिन खाली सिलेंडरों की दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि शहर के छोटे छोटे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। इसके बाद डीसी ने इंडस्ट्री व नान कोविड अस्प्तालों के संचालकों को आदेश जारी किए कि उनके पास जो भी ऑक्सीजन के  सिलेंडर हैं, उन्हें तुरंत बाटलिंग प्लांट में जमा करवा दें और इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि जररूतमंदों को ऑक्सीजन मिल सके। डीसी ने कहा कि यह समय जीवन बचाने का है, इस समय जमाखोरी न करें। जमाखारों पर शिकंजा कसने के लिए टीमों का गठन किया गया है।