लुधियाना में नशा तस्करी का विरोध करना पड़ा महंगा, दुकानदार और महिला रिश्तेदार पर किया जानलेवा हमला
लुधियाना के शेरपुर में नशा तस्करों ने दुकानदार बलजिंदर सिंह पर हमला किया जो नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। बलजिंदर और उनकी रिश्तेदार घायल हो गए। उन्होंने तस्करों को नशा बेचते देखकर एक पैकेट छीन लिया था जिसके बाद उन पर हमला हुआ। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शेरपुर के फौजी कॉलोनी क्षेत्र में नशा तस्करों ने एक दुकानदार बलजिंदर सिंह पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में बलजिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी महिला रिश्तेदार को भी चोटें आईं।
बलजिंदर सिंह नशे के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं और उन्होंने थाना मोती नगर में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यह घटना रविवार रात की है। बलजिंदर अपने मित्र के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रहे थे।
रास्ते में उन्होंने कुछ युवकों को खुलेआम नशा बेचते देखा। उन्होंने तस्करों का एक नशे का पैकेट छीन लिया। इससे तस्करों ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान हमलावरों के कई साथी भी मौके पर पहुंचे।
एक तस्कर ने बलजिंदर को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और सभी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बलजिंदर को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
जांच अधिकारी एएसआई विजय कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन दोनों घायलों के मेडिकल रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। मंगलवार को वे दोबारा मेडिकल के लिए जाएंगे और उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।